उगाड़ा में लगाया जागरूकता शिविर, बरसात में पेट की बीमारियों से बचाव बारे में बताया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : आयुष विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में होने वाले बुखार व चमड़ी रोगो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 07:37 PM (IST)
उगाड़ा में लगाया जागरूकता शिविर, बरसात 
में पेट की बीमारियों से बचाव बारे में बताया
उगाड़ा में लगाया जागरूकता शिविर, बरसात में पेट की बीमारियों से बचाव बारे में बताया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : आयुष विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में होने वाले बुखार व चमड़ी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता शिविर आयोजित किया। शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उगाड़ा में आयोजित गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.समिधा शर्मा ने बच्चों को वर्षा ऋतु के दौरान आने वाले मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया बुखार से सुरक्षित रहने के उपाय बताए।

उन्होंने बच्चों को वर्षा ऋतु में चमड़ी के रोग से बचने और उनके आयुर्वेदिक इलाज के बारे में जानकारी दी। इस मौसम में पेट में होने वाली समस्याओं, खाने-पीने की सावधानियों के प्रति भी जागरूक किया। इस मौसम में पाचक अग्रि कमजोर हो जाती है इसलिए हल्का भोजन करना चाहिए। बुखार मच्छरों के काटने से फैलते हैं जिनमें मलेरिया का मच्छर रात को और डेंगू व चिकनगुनिया का मच्छर दिन के समय काटता है। मच्छरों से बचने के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाए जिसके तहत कूलर, गमलों, पुराने टायरों, बर्तनों इत्यादि में जमा पानी को खाली करें। बुखार होने पर तुलसी, अदरक व गिलोए का काड़ा तैयार करके सुबह-शाम उसका सेवन करें। हल्का भोजन करें और विटामिन सी युक्त फलों का प्रयोग करें। इस अवसर पर ¨प्रसिपल ओम प्रकाश तोमर, राजिन्द्र कौर, सुखविन्द्र कौर, राजेश कुमार, जसमीत कौर, पूनम गोयल, रूचि, राजकुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी