विज का दावा, 70 से अधिक धर्मशालाएं बनवाई

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा धर्मशालाएं समाज को जोडऩे में अहम भूमिका निभाती हैं। छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत शहर व गांव में 70 से अधिक धर्मशालाएं बनवाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:44 AM (IST)
विज का दावा, 70 से अधिक धर्मशालाएं बनवाई
विज का दावा, 70 से अधिक धर्मशालाएं बनवाई

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा धर्मशालाएं समाज को जोडऩे में अहम भूमिका निभाती हैं। छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत शहर व गांव में 70 से अधिक धर्मशालाएं बनवाई हैं। यह बात गांव मच्छौंडा में 21 लाख की लागत से सामुदायिक केन्द्र का तथा इसी गांव में 20 लाख की लागत से हरिजन धर्मशाला का, 20 लाख की लागत से कुलदीप नगर में धर्मशाला का तथा गांव बोह में 20 लाख की लागत से बनाये जाने वाली धर्मशाला का शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रमों में कही।

गांव मच्छौंडा में नगर परिषद द्वारा 3.25 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा 3.90 लाख, पब्लिक हेल्थ द्वारा 1.40 लाख व सिचाई विभाग द्वारा 21.40 लाख तथा मार्केटिग बोर्ड द्वारा 2.60 लाख की लागत से विकास कार्यों की सौगात दी। कुलदीप नगर में 103.53 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर जनता को समर्पित किया गया है। गांव बोह में नगर परिषद द्वारा 6.50 लाख की लागत से, पेयजल विभाग द्वारा 90 हजार रूपये की लागत से, लोक निर्माण विभाग द्वारा 4.75 लाख से व सिचाई विभाग द्वारा 9.65 लाख की लागत से विकास कार्यों की सौगात दी है। इस मौके पर सुरेश कुमार, अमरीक सिंह, रवि चौधरी, साहिल तिवारी, गुरमीत सिंह, विजेन्द्र चौहान, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी