तनातनी के बीच ह¨रद्र ¨सह बने एनएसयूआइ के जिला प्रधान

जागरण संवाददाता, अंबाला : एनएसयूआइ के चुनाव में जिला प्रधान पद पर ह¨रद्र ¨सह खेरा आसीन हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST)
तनातनी के बीच ह¨रद्र ¨सह बने एनएसयूआइ के जिला प्रधान
तनातनी के बीच ह¨रद्र ¨सह बने एनएसयूआइ के जिला प्रधान

जागरण संवाददाता, अंबाला : एनएसयूआइ के चुनाव में जिला प्रधान पद पर ह¨रद्र ¨सह खेरा आसीन हो गए हैं। खेरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी ¨प्रस बैगल को 90 वोटों से हराया। खैरा को 141 वोट पड़े तो ¨प्रस को महज 53 मत पड़े। महासचिव पद पर एकमात्र उम्मीदवार गुरवीर जीते। राज्य प्रधान और नेशनल डेलीगेट पदों के लिए हुए मतदान का नतीजा 19 दिसंबर को आएगा। एनएसयूआइ के इस चुनाव को लेकर सुबह से ही छात्र गुटों में खूब तनातनी रही। कई वक्त छात्र वोटिंग के समय एक-दूसरे के आमने-सामने दिखे। वोट डालने आए छात्रों के पहचानपत्र की वैद्यता को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक को भी छात्रों के आक्रोश का सामान करना पड़ा। छात्र अपने पहचानपत्र को सही बता रहे थे, जबकि पर्यवेक्षक पहचानपत्र की वैधता पर सवाल उठा रहे थे। गेट के बाहर बार-बार छात्रों में हाथापाई की स्थिति बनने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

संगठन के अंबाला और पंचकूला के बूथ कांग्रेस भवन में बनाए गए थे। उसमें हिमाचल प्रदेश के सुदर्शन कुमार शर्मा को पर्यवेक्षक लगाया गया था। अंबाला के 1014 व पंचकूला के महज 310 वोट थे। अंबाला में वोट डालने को लेकर एनएसयूआइ सदस्यों में बेरुखी रही। आलम यह रहा कि 1014 में से महज 239 वोट पड़े और उनमें से भी 40 वोट रद हो गए। जिला प्रधान बने ह¨रद्र ¨सह खैरा ने ¨प्रस को 88 वोटों से हराया। महासचिव पद पर गुरवीर ¨सह एकमात्र उम्मीदवार थे। उन्हें 16 वोट मिले। पंचकूला जिला प्रधान पद पर एकमात्र उम्मीदवार रहे प्रताप चौहान को 67 वोट लेकर जीते।

- इन चुनावों को लेकर बाहर से भी छात्र समर्थन में आए हुए थे। उसमें से कई छात्र कांग्रेस भवन के सामने हुक्का गुड़गुड़ाते देखे गए। सुबह के वक्त छात्र कभी पहचान पत्र को अमान्य करार देने को लेकर पर्यवेक्षक सुदर्शन शर्मा से झगड़ते दिखे तो कभी गेट के बाद दो गुट आपस में ही मार पिटाई पर उतारू थे। छात्रों के बीच बार बार टकराव की स्थिति बन रही थी, जबकि केंद्र पर महज एएसआइ धर्मपाल और एक अन्य पुलिसकर्मी ही थे। बेकाबू होते हालात को देखकर यहां अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। स्वराज ट्रक भर कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया।

chat bot
आपका साथी