आंखों में मिर्च पाउडर डालकर डेढ़ लाख लूटने वालों को 7 साल कैद

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: आंखों में मिर्च पाउडर डालकर डेढ़ लाख रुपये लूटने के मामले में जिला सेशन जज की अदालत ने तीन दोषियों को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 01:34 AM (IST)
आंखों में मिर्च पाउडर डालकर डेढ़ लाख लूटने वालों को 7 साल कैद
आंखों में मिर्च पाउडर डालकर डेढ़ लाख लूटने वालों को 7 साल कैद

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: आंखों में मिर्च पाउडर डालकर डेढ़ लाख रुपये लूटने के मामले में जिला सेशन जज की अदालत ने तीन दोषियों को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर दोषियों को दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि अदालत ने 13 दिसंबर को ही तीनों आरोपितों को दोषी करार दिया था। आरोपितों की पहचान छावनी निवासी जितेंद्र, राहुल और सिमरनजीत के रूप में हुई थी, जबकि मामले के दौरान दो की मौत हो चुकी है।

छावनी महेशनगर के राजेंद्रा पार्क के विवेक कपूर ने पुलिस को 17 अक्टूबर 2016 में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि वह इंद्रा चौक पर पुरानी गाड़ी की सेल परचेज का काम करता है। उसकी दुकान पर सप्ताह में हर रविवार को सेल परचेज का काम होता है। 16 अक्टूबर को उसके पास सुबह से शाम तक सेल परचेज के करीब 1 लाख 50 हजार रुपये थे। शाम के करीब सवा 7 बजे दुकान बंद करके घर के लिए चला था। इसी दौरान केडी अस्पताल के पास एक मोटर साइकिल पर सवार तीन उसकी मोटर साइकिल ओवर टेक करके रोक ली। इसके बाद पीछे दो मोटर साइकिल पर करीब चार व्यक्ति थे उन्होंने उसके पीछे आकर घेर लिया। उसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी। इसके बाद पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया और जेब से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये छीनकर मोटर साइकिल सहित फरार हो गए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कच्चा बाजार निवासी उसके मामा का लड़का हिमांशु चोपड़ा उसे अस्पताल लेकर गया। जहां डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को आरोपित बनाया था।

chat bot
आपका साथी