बाढ़ प्रबंधन के लिए 17 परियोजनाओं का ब्यौरा अपलोड : आयुक्त

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री की ओर से बाढ़ प्रबंधन विषय को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:10 AM (IST)
बाढ़ प्रबंधन के लिए 17 परियोजनाओं का ब्यौरा अपलोड : आयुक्त
बाढ़ प्रबंधन के लिए 17 परियोजनाओं का ब्यौरा अपलोड : आयुक्त

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री की ओर से बाढ़ प्रबंधन विषय को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त दीप्ती ऊमाशंकर और डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि जिला में बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत 17 परियोजनाओं का ब्यौरा अपलोड किया गया है। इनमें 11 परियोजनाएं शॉर्ट टर्म, 4 परियोजनाएं मिडल टर्म तथा 3 परियोजनाएं लॉग टर्म की हैं। इन परियोजनाओं को स्वीकार करने की अनुकम्पा करें। वीसी में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्य सचिव डीएस ढेसी, एसीएस केशनी आनंद अरोड़ा और अनुराग रस्तोगी भी उपस्थित थे। वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर होने वाले कार्यों की बारीकी से समीक्षा करें। बाढ़ प्रबन्धन कार्यों को लेकर यदि समय रहते ही प्रबंध एवं रूपरेखा तैयार कर ली जाती है तो काफी हद तक इससे होने वाले नुकसान से भी लोगों को बचाया जा सकता है। आयुक्त दीप्ती ऊमाशंकर व डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि शॉर्ट टर्म की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 310 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी जबकि मध्यम टर्म की परियोजनाओं को कार्य रूप देने के लिए 1145 लाख रुपये खर्च होंगे। लॉग टर्म की परियोजनाओं के दृष्टिगत 673 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। जिला में सभी 17 नई परियोजनाओं पर काम करने के लिए 2128 लाख से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।

chat bot
आपका साथी