राखियों बनाकर बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिले में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 09:18 PM (IST)
राखियों बनाकर बच्चों ने दी अपनी प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिले में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने राखी बनाने के लिए अलग-अलग सामान व डिजाइन का प्रयोग किया। किसी ने पीपल के पत्ते पर गणेशजी बनाये तो किसी ने ऊन से फूल। बच्चों ने राखी सजाने के लिए गोटा, सीप-मोती व लेस आदि का प्रयोग किया।

अंबाला छावनी के एसएस लिटिल ऐंजल्स कान्वेंट मछौंडा में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस इन्टर हाउस प्रतियोगिता में छठी से दसवीं कक्षा तक के लगभग 50 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में रेड हाउस की रूचिका ने प्रथम स्थान, ष्टलयू हाउस की जसकीरत कौर ने दूसरा व ग्रीन हाउस की सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार शहर के हिसार रोड स्थित तुलसी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखिया बनाई। प्रधानाचार्या रीटा मुंजाल ने बगाों की राखियों की सराहना की व उन्हे त्योहार की शुभकामनाएं दी। आजकल के बदलते परिवेश में त्योहार हमें यह संदेश देते है कि हमें मिलजुल कर एक साथ रहना चाहिए। इसी प्रकार छावनी के एस डी विद्या( दीवान हरिकृष्ण दास एसडी स्कूल) टोडलर्स विंग के नन्हें मुन्नों के लिए सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा नर्सरी, एल.के.जी एवं यू.के.जी के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अलग -अलग कक्षा के लिए अलग-अलग गीत थे ।इस अवसर पर सभी बच्चों ने गीत को भावपूर्ण बनाने के लिए उससे संबधित ची़ज़ो का प्रयोग भी किया। इसी प्रकार शहर के मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने राखिया बनाई व एक दूसरे की कलाईयों पर राखी बाधी। स्कूल पि्रंसिपल डॉ. आरआर सूरी ने बताया कि प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे विदयार्थियों ने स्वयं बहुत संुंदर राखिया बनाई। अपनी कक्षाओं की अध्यापिकाओ के दिशा-निर्देशन में इस गतिविधि में सभी उपस्थित सभी स्कूली बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा 2 में प्रियाशी पहले, कुलबानी व तानुष दूसरे, धीरज, युक्ति व शुभम तीसरे स्थान पर रहे। राघव, गुरसिमरन व पारूल को सात्वना स्थान मिला। साहिल व आशीष पहले, कुंजल व अंचिता दूसरे, रिद्धि व अक्षरा तीसरे स्थान पर रहे। श्रेयस, दीया व यशस्वी को सात्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 4 में कनिष्ठा, आदित्य पहले, कार्तिक, गुरदीन दूसरे, खुशी, तनिषा व लक्षिका तीसरे स्थान पर रही। गुरशान, आस्था व कार्तिक को सात्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 5वीं ए में अभिनंदन गोयल पहले व राघव दूसरे स्थान पर रहा। 5वीं बी में कशिश पहले व गर्वित दूसरे, 5वीं सी में नबोनीत पहले, खुशी शर्मा दूसरे, 5वीं डी में वाणी पहले, मनस्वी दूसरे, 5वीं ई में धु्रव पहले, निमिश दूसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी