किशोर भजियावाला की 650 करोड़ की संपत्ति का पता चला

आयकर विभाग ने चाय वाले से फाइनेंसर बने सूरत के किशोर भजियावाला की करीब 650 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Dec 2016 04:27 AM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 04:44 AM (IST)
किशोर भजियावाला की 650 करोड़ की संपत्ति का पता चला

सूरत, आइएएनएस। आयकर विभाग ने चाय वाले से फाइनेंसर बने सूरत के किशोर भजियावाला की करीब 650 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उक्त अधिकारी ने बताया कि उसके कई लॉकरों से 50 किग्रा से ज्यादा चांदी, 1.39 करोड़ रुपये के हीरे, 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कई किग्रा सोना बरामद हुआ है।

नोटबंदी तो बहाना है, पूंजीपतियों को बचाना है : डा. रघुवंश

नोटबंदी के बाद भजियावाला ने जब अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कराए थे तो विभाग ने पिछले हफ्ते उसके लॉकरों, बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला है कि भजियावाला और उसके परिवार के सदस्यों के 40 से ज्यादा बैंक खाते हैं।

जनधन खाते में जमा पैसा अब गरीबों काः पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में उसके और उसके परिवार के सदस्यों पास मौजूद और अघोषित धन का भंडाफोड़ हो सकता है।
बता दें कि किशोर भजियावाला तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक सूरत के उधाना में चाय का एक स्टॉल चलाता था, लेकिन करीब एक दशक पहले वह फाइनेंसर बन गया। कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो भी बरामद हुए हैं, लेकिन भाजपा नेताओं ने उसके साथ किसी भी जुड़ाव से इन्कार किया है।

IT के छापेे से हड़कंप, 20 फर्जी कंपनी बना 60 करोड़ काले धन को किया सफेद

एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा

chat bot
आपका साथी