Gujarat: मोरबी हादसा मामले में सरकार ने नगरपालिका से कारण बताओ नोटिस पर फिर से मांगा जवाब

सरकार ने नगरपालिका के वकील द्वारा भेजे गए सात फरवरी के जवाब को स्वीकार नहीं किया। इस पर नए सिरे से जवाब मांगा है जिससे वह इस पर विचार कर सके कि क्या नगर निकाय को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए।

By AgencyEdited By: Publish:Tue, 14 Feb 2023 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2023 10:12 PM (IST)
Gujarat: मोरबी हादसा मामले में सरकार ने नगरपालिका से कारण बताओ नोटिस पर फिर से मांगा जवाब
कारण बताओ नोटिस 18 जनवरी को जारी किया गया था।

मोरबी, पीटीआई। गुजरात सरकार ने मोरबी नगरपालिका से कारण बताओ नोटिस पर फिर से जवाब देने को कहा है। उसने कहा है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के कारण क्यों न उसे भंग कर दिया जाए। पिछले साल पुल के टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। नगर विकास विभाग ने नगरपालिका प्रमुख को लिखे पत्र में कहा है कि वह 16 फरवरी तक आमसभा द्वारा विधिवत स्वीकृत लिखित जवाब प्रस्तुत करे। कारण बताओ नोटिस 18 जनवरी को जारी किया गया था।

ओरेवा समूह कर रहा था पुल का रख- रखाव

सरकार ने नगरपालिका के वकील द्वारा भेजे गए सात फरवरी के जवाब को स्वीकार नहीं किया। इस पर नए सिरे से जवाब मांगा है, जिससे वह इस पर विचार कर सके कि क्या नगर निकाय को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए। निकाय सूत्रों ने बताया कि सरकार की नई समय सीमा को देखते हुए नगरपालिका ने बुधवार को तत्काल आमसभा की बैठक बुलाई है।

Video: Morbi Bridge Collapse: Gujarat के Morbi के राजा ने बनवाया था पुल, बनने से गिरने तक की कहानी

मोरबी नगरपालिका के साथ हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत ओरेवा समूह द्वारा पुल का रख-रखाव और संचालन किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी

ये भी पढ़ें- Fact Check Story: फर्जी है बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज, सावधान रहें

chat bot
आपका साथी