भाजपा सांसद बोले, सट्टा लगाते व शराब पीते हैं शिक्षक

गुजरात के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने नर्मदा जिले के खराब परिणाम के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार बताया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 10:22 AM (IST)
भाजपा सांसद बोले, सट्टा लगाते व शराब पीते हैं शिक्षक
भाजपा सांसद बोले, सट्टा लगाते व शराब पीते हैं शिक्षक

अहमदाबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बावजूद भाजपा नेता गैर जिम्मेदार तरीके से बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुजरात के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने नर्मदा जिले के खराब परिणाम के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अधिकांश शिक्षक सट्टा लगाते व शराब पीते हैं।

गुजरात सरकार के तीन दिवसीय शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन नर्मदा के एक गांव की स्कूल में शाला प्रवेश समारोह में सांसद वसावा ने शिक्षकों का अपमान करते हुए कहा कि नर्मदा के 60-70 प्रतिशत शिक्षक जुगार सट्टा खेलते हैं। वसावा ने बताया कि एक दिन वे डेडियापाडा गांव गए, जहां एक व्यक्ति से बात हुई तो उसने बताया कि नर्मदा जिले के शिक्षक बड़ी संख्या में सट्टा लगाते हैं। वसावा ने तो यहां तक कहा कि जिले के अधिकांश शिक्षक शराब पीते हैं, इसलिए स्कूल के परिणाम अच्छे नहीं आ रहे तथा बच्चों को अच्छे संस्कार तो मिले भी कैसे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत माह भाजपा सांसदों को हिदायत दी थी की वे अनावश्यक बयानबाजी नहीं करें, लेकिन भाजपा नेता एक के बाद एक गलतबयानी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी