Gujarat: अमित शाह का दो दिवसीय भुज दौरा, नैनो उर्वरक संयंत्र के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात भुज पहुंचे। बता दें कि अमित शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी के नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने ट्वीट कर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। गृह मंत्री ने कहा कि गांधीधाम में इफको नैनो डीएपी (तरल) संयंत्र के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।

By AgencyEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2023 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2023 06:20 AM (IST)
Gujarat: अमित शाह का दो दिवसीय भुज दौरा, नैनो उर्वरक संयंत्र के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

HighLights

  • BSF के मूरींग प्लेस के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे गृह मंत्री
  • गांधीधाम भी जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह

कच्छ, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात भुज पहुंचे। बता दें कि अमित शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) के नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मूरींग प्लेस के शिलान्यास और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

Leaving for Bhuj (Gujarat). Will attend the foundation laying ceremony of the IFFCO Nano DAP (Liquid) Plant at Gandhidham.

Also will attend the foundation laying of the BSF's Mooring Place and the virtual inauguration of various projects at Koteshwar.

In the later part of the… https://t.co/lLjxoQotGy

— Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2023

क्या कुछ बोले अमित शाह?

अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा,

गांधीधाम में इफको नैनो डीएपी (तरल) संयंत्र के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा बीएसएफ के मूरींग प्लेस के शिलान्यास और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि भुज जेल के कैदियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव मनाने वाले एक कार्यक्रम 'फ्रीडम@75' में भाग लेने से पहले हरामी नाला के पास बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) का दौरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी