Gajraj Rao Web Series: अपनी वेब सीरीज़ लेकर आने वाले हैं 'लूटकेस' एक्टर गजराज राव, जानिए पूरी डिटेल

Gajraj Rao Web Series गजराज राव अपनी वेब सीरीज़ के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू कर सकते हैं। इस वेब सीरीज़ के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:52 AM (IST)
Gajraj Rao Web Series: अपनी वेब सीरीज़ लेकर आने वाले हैं 'लूटकेस' एक्टर गजराज राव, जानिए पूरी डिटेल
Gajraj Rao Web Series: अपनी वेब सीरीज़ लेकर आने वाले हैं 'लूटकेस' एक्टर गजराज राव, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली, (रजत सिंह)। Gajraj Rao Web Series: नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी पिछले कुछ सयम से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। गजराज राव भी फ़िल्म, विज्ञापन से लेकर यूट्यूब वीडियोज़ तक नज़र आ रहे हैं। अब उनके फैंस के लिए एक और खु़शख़बरी है। गजराज राव अपनी वेब सीरीज़ के साथ बतौर निर्देशक डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वह एक वेब शो के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 

गजराज राव ने दैनिक जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए इस बार में बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी फ़िल्म का निर्देशन कर रह हैं, इस पर गजराज राव ने कहा, 'मैं एक शो पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर उसकी स्क्रिप्ट अच्छी बन गई, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे किसी प्लेटफॉर्म के पास जाऊंगा। उनसे कहूंगा कि हमें भी मौका दें।'  गजराज ने बताया कि हालांकि, अभी मसौदा तैयार हो रहा है। 

गजराज राव ने अपने आगमी करियर को लेकर उन्होंने कहा, 'अभी 25 साल बचे हैं। काफी कुछ करना है। अभी मेरा यौवन शुरू हुआ है। अभी काफी मेहनत करनी है। रणवीर शौरी के साथ पांच फ़िल्में करनी हैं। रशिका दुग्गल और राजेश कृष्णनन के साथ कई फ़िल्में करनी हैं।' 

गौरतलब है कि गजराज राव हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फ़िल्म लूटकेस में नज़र आए हैं। उन्होंने फ़िल्म में एक नेता एमएलए पाटिल का किरदार निभाया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि नेता का किरदार उस जॉनर का है, जो अपनी आम बातचीत से ह्यूमर क्रिएट करता है। वह अपनी तरफ़ से हंसाने का कोई प्रयास नहीं करता है, लेकिन आपको देखकर हंसी आती है।

इसे भी पढ़िए- Lootcase Review: शानदार एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के लिए देख सकते हैं हॉटस्टार की 'लूटकेस'

आपको बता दें कि लूटकेस को राजेश कृष्णनन ने निर्देशित किया है। राजेश इससे पहले टीवीएफ ट्रिपलिंग बना चुके हैं। फ़िल्म में एक बैग कहानी दिखाई गई है। गजराज राव के अलावा इसमें कुणाल खेमू, रशिका दुग्गल और रणवीर शौरी लीड रोल में हैं। 

Photo Credit- Gajraj Rao Instagram

chat bot
आपका साथी