'The Family Man 2' के खिलाफ थम नहीं रहा लोगों का गुस्सा, फिर उठी सीरीज को बैन करने की मांग

The Family Man 2 इस सीरीज पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से ट्विटर पर द फैमिली मैन 2 के विरोध में हैशटैग ,Familyman2_against_tamil ट्रेंड करने लगा। गुस्साए लोगों ने अमेजॉन प्राइम के ऐप को भी अनइनस्टॉल करना शुरू कर दिया।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:30 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:30 PM (IST)
'The Family Man 2' के खिलाफ थम नहीं रहा लोगों का गुस्सा, फिर उठी सीरीज को बैन करने की मांग
Image Source: Official Account of Amazon prime video

नई दिल्ली, जेएनएन। द फैमिली मैन 2 को देखने के लिए फैन्स बेताब थे, उनका इंजार पूरा भी हुआ और इस सीरीज ने रिलीज होते ही धूम मचा दी। हर कोई सीरीज में लीड रोल निभा रहे मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी और प्रियामणि के अभिनय की तारीफ कर रहा है। वहीं कुछ लोग एसे भी हैं जिन्हें ये सब रास नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर एक तबका इसका जमकर विरोध कर रहा है। ये लोग शो बैन करने की मांग कर रहे हैं उनका तर्क है कि ये तमिल लोगों के खिलाफ है। शो के मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं हो जो आपत्तिजनक हो पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से ट्विटर पर  द फैमिली मैन 2 के विरोध में हैशटैग #Familyman2_against_tamil ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया पर लोग द फैमिली मैन 2 का जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही अमेजॉन प्राइम के ऐप को भी अनइनस्टॉल कर रहे हैं। 

@PrimeVideoIN All depends on the action you take on #Familyman2 #Familyman2_against_tamil @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/jBHLrjOeHk

— சுரேஷ் பொறியாளர் (@sureez) June 6, 2021

कुछ लोग अमेजॉन को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं। इनका कहना है कि सीरीज में तमिल संघर्ष को गलत तरीके से दिखाया गया है और साथ ही इससे तमिल लोगों की छवि खराब हो रही है। 

#FamilyMan2_against_Tamils— ஹனு (@how_2_loveu) June 6, 2021

बता दें कि शुक्रवार को ही एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा था।सामंथा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखा, 'द फैमिली मैन 2 में मेरा राजी का किरदार उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गवाई थी और वो भी जो पीड़ादायक संघर्ष की यादों को लेकर जी रहे हैं। मैं राजी के किरदार को निभाते वक्त बहुत सावधान थी।' हालांकि लोगों पर सामंथा के इस अपील का कोई असर नहीं हुआ और वो भड़के हुए हैं। 

#FamilyMan2_against_Tamils pic.twitter.com/PEHSXAW3A0

— ஹனு (@how_2_loveu) June 6, 2021

द फैमिली मैन 2 के मेकर्स और एक्टर्स से नाराज लोग उनपर अपनी भावनाओं से खेलने का आरोप लगा रहे हैं। लोग इस शो पर जल्द से जल्द बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। 

Why play with our feelings #BoycottAmazon pic.twitter.com/bGe4WYNRCt— Subashini (@Subashi69476060) June 6, 2021

chat bot
आपका साथी