Nach Baliye 9: विशाल आदित्य ने शो में अपनाया किन्नर का हैरान करने वाला अवतार, लुक हुआ वायरल

हाल ही में विशाल आदित्य ने नच बलिए शो में किन्नर का रूप अपनाया है जिसे देखकर सभी दर्शक और जज हैरान रह गए हैं।

By Ifat QureshiEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 01:41 PM (IST)
Nach Baliye 9: विशाल आदित्य ने शो में अपनाया किन्नर का हैरान करने वाला अवतार, लुक हुआ वायरल
Nach Baliye 9: विशाल आदित्य ने शो में अपनाया किन्नर का हैरान करने वाला अवतार, लुक हुआ वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सेलेब्स डांस रियलिटी शो में जल्द ही एक हैरान कर देने वाली परफॉर्मेंस दिखाई जाने वाली है। हर बार अपनी एक्स से लड़ाई के कारण सुर्खियों में रहने वाले विशाल आदित्य इस बार अपने लुक के कारण चर्चा में है। उन्होंने अपनी आगामी परफॉर्मेंस के लिए किन्नर का लुक अपनाया है।

हाल ही में विशाल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे हूबहू एक किन्नर की तरह नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों में विशाल ने पर्पल और लाल रंग के कॉम्बीनेशन में लहंगा पहना हुआ है।

अपनी तस्वीर शेयर करते हुए विशाल ने एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखी है, विशाल लिखते हैं, इस बार मैं एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हूं जिसे कई बार सुनाया गया है लेकिन सुना नहीं गया, एक कहानी जिसे आपकी अटेंशन चाहिए, एक कहानी जिसे हम नज़र अंदाज़ करते हैं क्योंकि ये आसान है, आपके पास इस हफ्ते स्ट्रगल, मासूमियत, फ्रस्टेशन की कहानी लेकर आ रहा हूं, एक कहानी इंसानी भावनाओं की, एक कहानी किसी के वजूद की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पहले वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाई कंटेस्टेंट्स को फटकार, कहा-गेट आउट ऑफ माय हाउस

आपको बताते चलें की विशाल आदित्य और मधुरिमा तुली शो की शुरुआत से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते आए हैं, लेकिन दोनों अपनी परफॉर्मेंस के कारण और झगड़ो के कारण ज्यादा चर्चा में रहते हैं। पिछली बार विशाल और मधुरिमा को कम वोट मिलने के कारण शो छोड़कर जाना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दोबार वाइल्ड कार्ड एंट्री द्वारा शो में बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 : बिग बॉस में बढ़ेगा मसाला जब आएंगी हिना खान, घर वालों को पता चलेगा 'बाहर' क्या चल रहा है

इस हफ्ते विशाल आदित्य- मधुरिमा तुली और शांतनू महेश्वरी -नित्यामी शिर्के बॉटम टू में आए थे, लेकिन इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद होने के कारण कोई शो से बाहर नहीं होगा। बताया गया है कि अगले हफ्ते एक साथ दो जोड़ियों को शो से एलीमिनेट किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

This time, I’m telling a story that has been told but not been heard before, a story which needs your attention, a story which a lot us have ignored because it’s convenient and easier. Bringing to you this week, a story of struggle, frustration, happiness, innocence, a story of human emotions, a story of one’s identity! Would love to hear your thoughts on it! #NachBaliye9 @banijayasia @starplus @star.aniljha @yashpandya2013 @bhargavrajput18 @rupalikantharia #SKTV

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713) on Oct 4, 2019 at 9:14am PDT

chat bot
आपका साथी