KBC 12 Shooting Photos: काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, प्रयोगशाला बने सेट के लिए कहा- जैसे वैज्ञानिक कर रहे हैं एक्सपेरिमेंट

Kaun Banega Crorepati 12 कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और अब अमिताभ बच्चन भी शूटिंग के लिए सेट पर लौट गए हैं। (फोटो- Amitabh Bachchan Blog)

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 11:37 AM (IST)
KBC 12 Shooting Photos: काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, प्रयोगशाला बने सेट के लिए कहा- जैसे वैज्ञानिक कर रहे हैं एक्सपेरिमेंट
KBC 12 Shooting Photos: काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, प्रयोगशाला बने सेट के लिए कहा- जैसे वैज्ञानिक कर रहे हैं एक्सपेरिमेंट

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं और अब उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने स्वस्थ्य होने के बाद अब कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने सेट पर पहुंचने के बाद कोरोना वायरस के माहौल में हो रही शूटिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। अमिताभ ने अपने फैंस को जानकारी दी है कि वो फिर से काम पर लौट गए हैं और अब केबीसी की शूटिंग किस तरह से हो रही है।

दरअसल, कोरोना के डर के बीच शूटिंग तो शुरू तो हो गई है, लेकिन शूटिंग सेट पर काफी सावधानियां बरती जा रही हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपने अनुभव फैंस के साथ शेयर किए हैं। साथ ही बिग बी ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- अब शुरू हो गया है और काम पर वापसी और केबीसी-12। वहीं, ब्लॉग में उन्होंने शूटिंग सेट के बारे में बताया है।

T 3636 - It has begun .. back to work and KBC 12 .. pic.twitter.com/YLCvUGioYd

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2020

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के शुरुआत में लिखा- 'यह शुरू हो गया है... केबीसी 12 का माहौल खुशनुमा है। साल 2000 में शुरू हुआ और आज 2020 है। यह अकल्पनीय है कि इतने साल बीत चुके हैं।' वहीं, उन्होंने सेट पर कोविड-19 के बाद के मौजूदा हालात के बारे में कहा,'सेट पर दोस्ती की कमी हो रही है... कोई भी तब तक नहीं बोलता जब तक कि उसे कोई जरूरी काम ना हो... एक प्रयोगशाला की तरह लग रहा है जहां कुछ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं।'

उन्होंने सेट की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें स्टाफ पीपीई किट और मास्क के साथ नज़र आ रहे हैं और ब्लू लाइट शेड में यह प्रयोगशाला की तरह दिख रहा है। सभी कैमरामैन और स्टाफ डॉक्टर्स की तरह पूरी तरह से पैक हैं।  

chat bot
आपका साथी