रेमो संग काम करना चाहता है इंडियाज गॉट टैलेंट का विनर माणिक

माणिक पॉल ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट-6' का खिताब अपने नाम कर लिया है। माणिक एक जिमनास्‍ट हैं जिन्‍होंने शो के फाइनल में हैरतंगेज एरियल एक्‍ट से सबको हैरान कर दिया। अब माणिक की इच्‍छा डायरेक्‍टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ काम करने की है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 12:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 12:19 PM (IST)
रेमो संग काम करना चाहता है इंडियाज गॉट टैलेंट का विनर माणिक

मुंबई। माणिक पॉल ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट-6' का खिताब अपने नाम कर लिया है। माणिक एक जिमनास्ट हैं जिन्होंने शो के फाइनल में हैरतंगेज एरियल एक्ट से सबको हैरान कर दिया। अब माणिक की इच्छा डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ काम करने की है।

हॉलीवुड सितारों से ज्यादा कमाते हैं अमिताभ

माणिक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता की एक आतंकवादी हमले में मौत हो गई थी। माणिक की मां का एक टी-स्टॉल है जिससे घर का गुजारा चलता है। इसलिए इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर बनने का माणिक का सफर आसान नहीं रहा। माणिक ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यह शो जीत गया हूं। मैं हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का ख्वाब देखता आया हूं। यह शो जीतने के बाद मुझे लगता है कि मेरा ख्वाब अब पूरा हो जाएगा।'

टीवी एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हालत बेहद गंभीर

उन्होंने कहा, 'मैं रेमो सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का पल वो था, जब रेमो सर ने मेरी तारीफ की थी। उन्होंने मुझे अपने जैसा ही बताया था। तब मैं अपनी आप पर संयम नहीं रख पाया और मेरी आंखों से आंसू झलक पड़े।'

श्रद्धा कपूर पर वरुण धवन का हुआ ऐसा असर कि...!

अब मणिक की ख्वाहिश रेमो डिसूजा के साथ काम करने की है। वह कहते हैं, 'मैं रेमा सर के साथ कोई फिल्म करना चाहता हूं। मैं नहीं जानता कि उन्हें मेरे शो जीतने के बारे में जानकारी मिली है या नहीं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि यह बात जानकर उन्हें बहुत खुशी होगी।'

माणिक को शो जीतने पर ट्रॉफी, एक कार और पचास लाख रुपये की राशि मिली है।

chat bot
आपका साथी