Bigg Boss 16: साजिद खान को बचाने से लेकर अंकित गुप्ता को एविक्ट करने तक, जब मेकर्स पर लगे ये गंभीर आरोप

Bigg Boss 16 Makers Accused of Allegations In Current Season बिग बॉस 16 के मेकर्स पर शो की शुरुआत से अब तक कई आरोप लगते आए हैं। दर्शकों ने कभी कंटेस्टेंट के बीच भेदभाव तो कभी फेवरेटिज्म जैसे कई गंभीर इल्जाम मेकर्स पर लगाए। 

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 13 Jan 2023 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jan 2023 09:34 PM (IST)
Bigg Boss 16: साजिद खान को बचाने से लेकर अंकित गुप्ता को एविक्ट करने तक, जब मेकर्स पर लगे ये गंभीर आरोप
Colors TV Show Bigg Boss 16, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 कुछ ही हफ्तों में अपने विनर के नाम की घोषणा कर देगा। शो जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे फैंस की धड़कने भी बढ़ रही हैं, हर कोई अपने फेवरेट को शो जीतते हुए देखना चाहता है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट शो के हर सीजन में अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस सीजन में तो शो के मेकर्स ने भी खूब चर्चा बटोरी। सीजन 16 की शुरुआत से लेकर अब तक, मेकर्स पर जनता ने कई बार स्क्रिप्टेड होने के और फेवरेटिज्म करने के इल्जाम लगाए। बिग बॉस सीजन 16 के मेकर्स पर लगे ये गंभीर आरोप...

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Elimination: होश उड़ाने वाला होगा इस हफ्ते का एविक्शन, TV की इस पॉपुलर बहु का खत्म हो जाएगा सफर

सुंबुल का सहारा बनने का आरोप

बिग बॉस 16 की शुरुआत में दर्शकों को लगा कि सुंबुल तौकीर खान एक स्ट्रॉन्ग कंटेंडर बनकर सामने आएंगी, लेकिन शो के शुरुआती हफ्तों में ही एक्ट्रेस अपने फैंस को निराश करने लगीं और ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई, जिसके बाद सुंबुल के पापा ने शो में एंट्री मारी और बेटी से मिलकर उन्हें शो में अच्छा खेलने के टिप्स देते हुए नजर आए। सुंबुल के पापा ने तो उन्हें ये भी बताया कि घर के बाहर उनका शालीन और टीना का लव ट्रायएंगल निगेटिव दिख रहा है, जो बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है। सुंबुल तौकीर को शो में इतनी छूट दिए जाने की वजह से बिग बॉस पर एक्ट्रेस को सपोर्ट और फेवरेटिज्म करने के आरोप लगे।  

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान को बचाने का आरोप

साजिद बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो शो का हिस्सा बनेंगे। मीटू आरोपों की वजह से शो में उनके आते ही सोशल मीडिया में उन्हें बाहर निकाले जाने की मांग उठने लगी। हालांकि, मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर नहीं निकाला। इसके बाद कई ऐसे मौके आए जब साजिद खान को घरवालों ने मिलकर एलिमिनेट किया, लेकिन जब भी ऐसी घड़ी आई तो मेकर्स ने उस हफ्ते एलिमिनेशन ही रद्द कर दिया। बिग बॉस सीजन 16 में एक ऐसा भी समय आया, जब साजिद को बचाने के चक्कर में लगातार तीन हफ्तों तक कोई कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ। तीसरे हफ्ते में टीना दत्ता एलिमिनेट हुईं भी तो उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया और कुछ घंटों बाद वो शो में वापस आ गईं, जिसके बाद मेकर्स पर साजिद खान को हर तरफ से सपोर्ट करने के गंभीर आरोप लगे और सोशल मीडिया पर तो कुछ फैंस ने बिग बॉस बायकॉट का ट्रेंड भी चलाया।  

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित गुप्ता को एलिमिनेट करने के आरोप

बिग बॉस 16 पर शो में मजबूत दावेदारी रखने वाले कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को बाहर निकालने के भी आरोप लगे। अंकित गुप्ता जब घर के कैप्टन बने तो बिग बॉस ने उन पर सबसे कम एक्टिव कैप्टन होने के आरोप लगाए, जिसके बाद एक्टर के फैंस ने उनसे पहले कैप्टन बनी निमृत के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें, जिसमें वे कैप्टेंसी के दौरान पूरा दिन सोते हुए नजर आ रही थीं। क्लिप को शेयर करते हुए अंकित के फैंस ने शो के मेकर्स पर सवाल उठाया और पूछा कि अगर अंकित कम एक्टिव कैप्टन है तो ये इल्जाम निमृत पर क्यों नहीं लगे?

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Captain: प्रियंका-टीना को पछाड़ घर का सबसे चलाक खिलाड़ी बना नया कैप्टन, नाम सुन हो जाएगी बेचैनी

The day when along with PRI,people from all over the world cried for u ANKI

We had our hearts broken into pieces bt still had hope tht our love would bring u bck

Alas, no such thing happened & even after these many days we r still hopeful 🤞@ankit_gupta611#AnkitGupta#priyankit pic.twitter.com/SEu0QMYUV8— Ankitian ( Ankit Gupta abhilashaabd) (@ankitian22) January 12, 2023

मंडली को सपोर्ट करने का आरोप

बिग बॉस के घर में साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक और निमृत कौर के ग्रुप को फैंस ने मंडली नाम दिया। अलग-अलग समय पर इन पांचों को फेवर देने की वजह से शो के दर्शकों ने मेकर्स पर मंडली को सपोर्ट करने के आरोप लगाए, जो अब तक लग रहे हैं।  

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

chat bot
आपका साथी