Bigg Boss 13: पहली बार शहनाज़ गिल पर भड़के सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला को दी शहनाज़ से बचने की चेतावनी

Bigg Boss 13 आज वीकेंड के वार में सलमान खान शहनाज़ गिल पर भड़कते हुए नज़र आने वाले हैं।

By Ifat QureshiEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 12:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 12:56 PM (IST)
Bigg Boss 13: पहली बार शहनाज़ गिल पर भड़के सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला को दी शहनाज़ से बचने की चेतावनी
Bigg Boss 13: पहली बार शहनाज़ गिल पर भड़के सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला को दी शहनाज़ से बचने की चेतावनी

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में ड्रामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हफ्ते भर हुए लड़ाई झगड़ों को वीकेंड के वार में सलमान खान द्वारा संभालने की कोशिश की जाती है। इस हफ्ते घर की एक्टिविटीज़ को लेकर सलमान खान शहनाज़ गिल की क्लास लगाने वाले हैं। सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को भी शहनाज़ के लिए चेतावनी दी है।

हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा वीकेंड के वार की एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में सलमान खान शहनाज़ गिल पर काफी गुस्सा निकालते नज़र आ रहे हैं। सलमान खान शहनाज़ से उनके रवैये पर बात करते हैं, जिसके जवाब में वो कहती हैं, सर मुझे आपको भी जवाब नहीं देना। ये सुनकर सलमान काफी गुस्सा हो जाते हैं, और उन्हें तेज़ आवाज़ में चिल्लाते हैं।

आगे सलमान कहते हैं, सिर पीटना, रोना धोना, ये सब ड्रामा ये नाटक मेरे सामने नहीं करना। सलमान को गुस्से में देख शहनाज़ गिल जोर-जोर से रोने लग जाती हैं और कहती हैं, आपने मुझे धोखा दिया है। इसके जवाब में सलमान ने कहा, मैं यहां पर तुमसे बहुत इज्जत से पेश आता हूं, मेरे साथ भी इज्जत से पेश आओ।

 

View this post on Instagram

.@BeingSalmanKhan bhi aaj hue @ShehnaazGill ke harkaton se naraaz, aur @realsidharthshukla ko kiya warn. Dekhiye aaj raat 9 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Jan 10, 2020 at 9:32pm PST

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के गेम पर एक्स हसबैंड नंदीश ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- मुझसे भी अप्रोच की गई थी

शहनाज़ सलमान का ऐसा बदला मिज़ाज देखकर काफी रोती हैं, और कहती हैं कि उन्हें यहां नहीं रहना है। इसपर सलमान ने कहा कि मत रहो। ये सुनकर शहनाज़ गिल बचकानी हरकत करते हुए गेट के पास जाकर खड़ी हो जाती हैं।

आगे सलमान सभी घरवालों के सामने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी देते हुए कहते हैं, तुम्हें इस लड़की से बच कर रहना चाहिए, क्योंकि ये तुमसे प्यार करती है। आपको बता दें कि अब तक सलमान खान शहनाज़ गिल से केवल हसी मज़ाक करते हुए ही नज़र आए हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है, जब शहनाज़ की गलती होने के बावजूद सलमान ने उऩ्हें काफी प्यार से समझाया है। ऐसे में सलमान खान का ये भड़का हुआ रूप देखऩा हर किसी के लिए चौंका देने वाला है।

chat bot
आपका साथी