Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला के बीच किसको कैप्टन चुनेंगी आरती सिंह, देखें वीडियो

Bigg Boss 13 आज बिग बॉस के घर में अगले कैप्टन का चुनाव होने वाला है। इस बार आरती सिंह शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना में से किसी एक को कैप्टन चुनेंगी।

By Ifat QureshiEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 01:10 PM (IST)
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला के बीच किसको कैप्टन चुनेंगी आरती सिंह, देखें वीडियो
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला के बीच किसको कैप्टन चुनेंगी आरती सिंह, देखें वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शओ बिग बॉस में इस हफ्ते घर का पहला वीवो कैप्टन चुना गया है। कैप्टन चुनने के लिए बिग बॉस घरवालों के लिए एक ट्विस्ट लेकर आए थे। अब आज फिर घर के अगले कैप्टन का चुनाव होना है जिसके लिए हिमांशी खुराना और शेफाली ज़रीवाला का नाम सामने आ रहा है।

हाल ही में आगामी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाय जा रहा है कि घर के अगले कैप्टन को चुनने का समय आ चुका है। क्योंकि बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विस टास्क को आसिम की टीम ने जीता था इसलिए उनकी टीम से आसिम ने कैप्टन बनने के लिए अपनी टीम की हिमांशी और शेफाली का नाम लिया था।

बिग बॉस बताते हैं कि कैप्टन का चुनाव एक प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। सभी घरवालों को एक एक करके वज़ह बताकर दोनों में से किसी एक के चेहरे पर रिजेक्ट का स्टैंप लगाना है, जिस भी लड़की को कम स्टैंप मिलेंगे वो घर की अगली कैप्टन बन जाएंगी।

 

View this post on Instagram

Ghar ke naye captain chunne ki prakriya ka nikla ek samaan nateeja! @iamhimanshikhurana aur @shefalijariwala mein se @artisingh5 kisey chunengi #vivo captain jaaniye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on Nov 7, 2019 at 11:00pm PST

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में एंट्री लेते ही सिद्धार्थ शुक्ला से भिड़ीं रश्मि देसाई, देखें वीडियो

प्रक्रिया में सभी घरवाले एक एक कर स्टैंप लगाते हैं। हिंदुस्तानी भाऊ विकास हिमांशी को रिजेक्ट करते हुए कहते हैं कि शेफाली जो है वो कोई भी कुछ बोलेगा तो उसका जवाब दे सकती है, वो चुपचाप रहेगी इसलिए में चाहता हूं कि कैप्टन शेफाली बनें।

प्रक्रिया के अंत में घरवालों द्वारा दोनों को एक बराबर स्टैंप लगाए जाते हैं। इसलिए बिग बॉस घर की कैप्टन आरती को दोनों में से किस एक को कैप्टन चुनने का विशेष अधिकार देते हैं। अब देखना होगा कि आरती अपनी समझ से हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला में से किसको घर का अगला कप्तान चुनती हैं।

chat bot
आपका साथी