Bhakharwadi Show: 'भाखरवाड़ी' के क्रू मेंबर की कोविड-19 से निधन, शो का स्टाफ भी निकला पॉजिटिव

Bhakharwadi Show शो के क्रू मेंबर का निधन कोविड-19 की वजह से हो गई है। वहीं कुछ और सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव निकला है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:51 AM (IST)
Bhakharwadi Show: 'भाखरवाड़ी' के क्रू मेंबर की कोविड-19 से निधन, शो का स्टाफ भी निकला पॉजिटिव
Bhakharwadi Show: 'भाखरवाड़ी' के क्रू मेंबर की कोविड-19 से निधन, शो का स्टाफ भी निकला पॉजिटिव

नई दिल्ली,जेएनएन। Bhakharwadi Show: कोविड-19 का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस वज़ह से लगातार इंडस्ट्री से बुरी ख़बरें सामने आ रही हैं। पहले अमिताभ बच्चन और परिवार कोविड-19 से संक्रमित हुआ। अब ख़बर सामने आई है कि कॉमेडी शो 'भाखरवाड़ी' के क्रू मेंबर की कोविड-19 की वज़ह से निधन हो गया है। इसके अलावा शो के कई स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

शो प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, 'भाखरवाड़ी के सेट से दुःखद ख़बर आई हैं। 11 जुलाई को क्रू में से एक टेलर ने कमजोरी की शिकायत की। डॉक्टर ने उन्हें कोल्ड और कमजोरी के लिए दवा दी। उन्होंने 12 जुलाई को काम किया और अगले दिन छुट्टी मांगी। वे घर जाना चाहते थे। नियम के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस लगातार बीमार व्यक्ति से संपर्क में था।'

 जेडी ने आगे बताया, 'दरअसल, शूट को वापस ज्वाइंन करने के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट दिखानी होगी। 19 जुलाई को उन्हें ग्रुप में मैसेज़ किया गया। कई बार कॉल किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया। 20 जुलाई को वह टेस्ट कराने के लिए गए और 22 जुलाई को हम यह जानकर हैरान हो गए कि उनका निधन हो गया। हम उनके परिवार से संपर्क में हैं।'

इसे भी पढ़िए- Sushant Singh Rajput के बाद एक और एक्टर ने 32 साल की उम्र में लगाई फांसी, कुछ दिनों से थे डिप्रेशन के शिकार

प्रोड्यूसर ने बताया कि वह इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है। एक्टर, टेक्नीशियन,वर्कर्स और ऑडियो मेंबर्स समेत कुल 70 लोगों का टेस्ट कराया गया है। कुछ लोग पॉजिटिव निकले हैं। हम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ सयम पहले ही शूटिंग करने की इज्ज़ात दी है। हालांकि, कई किस्म के शर्त भी रखे गए हैं। ऐसे ख़बरों से शूटिंग के लिए और मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई फिलहाल कोविड-19 मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी