अक्टूबर में ऑफ एयर हो जाएगा बच्चों का शो 'बालवीर'

इसके साथ ही एक ना सुपर हीरो शो लांच होगा, मगर ये सुपर हीरो अलग तरह का करेक्टर होगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 06:50 PM (IST)
अक्टूबर में ऑफ एयर हो जाएगा बच्चों का शो 'बालवीर'

मुंबई। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले बच्चों के बेहद पसंदीदा शो 'बालवीर' के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। खबर ये है कि बच्चों का फेवरेट करेक्टर बाल वीर उनसे विदाई लेने वाला है।

हालांकि चैनल ने इसके साथ ही एक नई खुशखबरी ये भी दी है कि वो एक नए सुपर हीरो की कहानी शुरू करेंगे। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। ''बालवीर' का अंतिम एपिसोड अक्टूबर में दिखाया जाएगा। और इसके साथ ही वो नए सुपर हीरो वाले शो को लांच भी कर देंगे। खबर है कि ये सुपर हीरो भी अलग तरह का करेक्टर होगा, जिसे लेकर अब तक छोटे परदे पर कोई भी शो नहीं दिखाया गया है। चैनल ने उम्मीद जताई है कि वह इस बार भी जिस सुपर हीरो की कहानी लेकर आएंगे। दर्शक उन्हें भी पसंद करेंगे।

ब्रेकअप के बाद आशका गोराडिया की जिंदगी में आया मिस्ट्री ब्व़ॉय

यह भी फेयरी टेल होगी। अब देखना यह है कि 'बालवीर' के बाल दर्शक इस खबर को किस तरह लेते हैं और 'बालवीर' की जगह जिस सुपर हीरो की शो की लांचिंग होने वाली है, वो शो बच्चों को किस हद तक पसंद आती है।

chat bot
आपका साथी