आशा भोंसले कार में कर रहीं थी गाने की प्रैक्टिस, ड्राइवर को लगा हांफ रहीं हैं, पूछा- अस्पताल चलें क्या?

Indian Idol 12 आशा भोंसले ने बताया कि जब वो आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा की धुन का कार में बैठे-बैठे रियाज कर रहीं थीं तो उनके ड्राइवर ने सोचा की उन्हें कुछ हो गया है अस्पताल ले जाना पड़ेगा।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 09:41 AM (IST)
आशा भोंसले कार में कर रहीं थी गाने की प्रैक्टिस, ड्राइवर को लगा हांफ रहीं हैं, पूछा- अस्पताल चलें क्या?
Image Source: Sony tv page on insta

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर गेस्ट आने वाली आशा भोंसले ने गुजरे जमाने की काफी यादों को ताजा किया। इस दौरान उन्होंने 1966 में आईं फिल्म तीसरी मंजिल के बारे में बता की। आशा जी ने बताया कि कैसे वो शुरू में इस गाने को गाने के लिए तैयार नहीं थीं फिर उनकी बहन लता मंगेशकर ने उन्हें सलाह दी थी।

बतौर गेस्ट शो में पहुंची आशा जी ने निहाल टौरो को 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' गीत परफॉर्म करते देखा और वो यादों में डूब गईं । उन्हें वो समय याद आया जब वो पशोपेश में थीं कि क्या उन्हें ये सॉन्ग गाना चाहिए ?

जब गाने को लेकर कन्फ्यूज़ थीं आशा भोंसले

आशा भोंसले ने कहा - यह गाना (आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा) मेरे लिए गाना बहुत मुश्किल था। आरडी बर्मन साहब एक दिन घर आए, बाजा लिया और मुझसे गाना गाने का अनुरोध करने बैठ गए। जब मैंने उन्हें 'ओ आ जा, आह आह' प्ले करते हुए सुना, तो मैं थोड़ा हैरान रह गया क्योंकि मुझे नहीं लगा कि मैं इसे कर पाऊंगा। हालांकि, मैंने बर्मन साहब को बताया कि मैं चार से पांच दिनों के बाद गाना गाने की कोशिश करूंगी।'

ड्राइवर को लगा हांफ रहीं हैं आशा

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी कार में मुख्य धुन का इतना अभ्यास करना शुरू कर दिया, कि एक दिन, मेरा ड्राइवर परेशान हो गया। एक बार जब हम हाजी अली पहुंचे, जहां मैं रहती हूं, तो मेरे ड्राइवर ने अचानक मुझसे पूछा कि क्या मैं अस्पताल जाना चाहतीं हूं क्योंकि उसे लगा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और इसलिए मैं हांफ रहा हूं। यह वास्तव में एक मजेदार क्षण था। ” इस गाने में आशा भोंसले के साथ मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ भी है।

बहन लता ने दी थी ये सलाह

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशा जी ने कहा "जैसे ही मैं घर पहुंचा, मैं अपनी बहन लता मंगेशकर के पास गया और गीत गाते हुए अपनी आशंकाओं को व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो और बाद में भोसले। जाओ गाना गाओ, तुम अच्छा करोगी। '

इंडियन आइडल सीजन 12 में आशा भोंसले की स्पेशल एपिसोड इस सप्ताह के अंत में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें उन्हें राम गोपाल वर्मा की रंगीला के उनके हिट गीत रंगीला रे की कुछ पंक्तियों को गाते हुए भी दिखाया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी