फिल्म रिव्यू: स्पाय (4 स्टार)

पॉल फैग नब्बे के दशक तक एक गुमनाम नायक की श्रेणी में थे। उन्हें बहुत कम समय तक चलने वाले टीवी शो के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'द ऑफिस' के कुछ मजेदार एपिसोड शूट किए थे। मगर आखिरकर दुनिया को उनकी काबिलियत का पता लग ही गया जब उन्होंने

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2015 07:18 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2015 08:29 AM (IST)
फिल्म रिव्यू: स्पाय (4 स्टार)

स्टार कास्ट - मेलिसा मेककार्थी, रोज ब्रेन, जुड लॉ

डायरेक्टर - पॉल फैग

पॉल फैग नब्बे के दशक तक एक गुमनाम नायक की श्रेणी में थे। उन्हें बहुत कम समय तक चलने वाले टीवी शो के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'द ऑफिस' के कुछ मजेदार एपिसोड शूट किए थे। मगर आखिरकर दुनिया को उनकी काबिलियत का पता लग ही गया जब उन्होंने कुछ साल पहले बनाई 'ब्राईड्समेड'। एक लड़की की इस कहानी ने एक अलग ही जगह बनाई थी।

स्पाय

इसके बाद वे कुछ सालों तक प्रयोग करते रहे। मगर इस बार वे 'स्पॉय' के साथ लौटे हैं। इस फिल्म में 'ब्राईड्समेड' की झलक देखने को मिलती है। या कहा जाए कि यह फिल्म भी उसी की तरह दर्शकों का मनोरंजन करती है। आज के दौर में मेलिसा मैककार्थी का बेहतरीन परफॉर्मेंस यहां देखने को मिलता है।

मैककार्थी ने सुसेन कूपर का किरदार निभाया है जो कि सीआईए में काम करती हैं। मगर वो जासूस नहीं है। वो तो केवल एक असिस्टेंट भर है। जासूस का असल किरदार तो जूड लॉ ने निभाया है। सुसेन का काम घर का ख्याल रखना। और जासूस बॉस को संबंधित जानकारी देना है। जल्द ही, एक मिशन का पता चलता है जो एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा है। यहां पर विलेन परमाणु हथियार के साथ नुकसान करने पर आमादा है। सीआईए के सामने चुनौती है इससे निपटने की।

इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं लगेगा कि यहां का जासूस सबकुछ जानता है। नहीं वो नहीं जानता। काम करते हुए सीख रहा है। इसके कारण आपको फिल्म दूसरी फिल्मों सी नहीं लगती मसलन जहां पर जेम्स बांड हो और दुनिया को बचाने की बात हो। यहां पर जासूस के सामने एक मिशन है विलेन को रोकना। जब यह काम शुरू होता है तो कुछ हल्के-फुल्के दृश्य सामने आते हैं जो आपका मनोरंजन करते हैं।

जैसन स्टेथम ने बढ़िया कैमियो किया है। इनके साथ सपोर्टिंग कास्ट में बॉबी कॉनवेल, एलिसन जैनी, पीटर सेराफिनिविज, मोरेना बक्करेन भी शामिल है। काम सभी का अच्छा है। नरगिस फाखरी यहां पर ध्यान देने योग्य नहीं दिखाई पड़ती है। इस बारिश में हंसने का मौका चाहते हैं तो 'स्पॉय' बढ़िया विकल्प हो सकती है।

किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी