Ganapath Part-1 Review: 'ये कहां आ गये हम...', गणपत पार्ट-1 को देख गुनगुनाने लगेंगे ये गीत, पढ़िए क्यों?

Ganapath Part-1 Review गणपत पार्ट-1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है जिनके नाम क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में हैं। विकास इस बार एक अलग लाइन में चले गये हैं जहां डिस्टोपियन जॉनर को उन्होंने फिल्म का विषय बनाया है। भारतीय परिवेश में रची-बसी हॉलीवुड जैसी दिखने वाली फिल्म है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की दूसरी फिल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2023 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2023 12:48 PM (IST)
Ganapath Part-1 Review: 'ये कहां आ गये हम...', गणपत पार्ट-1 को देख गुनगुनाने लगेंगे ये गीत, पढ़िए क्यों?
गणपत पार्ट-1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फोटो- इंस्टाग्राम

मूवी रिव्यू

नाम: गनपत पार्ट-1: अ हीरो इज बॉर्न

  • रेटिंग : 1.5 out of 5 Star
  • कलाकार : टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, रशीन रहमान, एली एव्राम
  • निर्देशक : विकास बहल
  • निर्माता : वाशु भगनानी, जैकी भगनानी
  • लेखक : विकास बहल
  • रिलीज डेट : Oct 20, 2023
  • प्लेटफॉर्म : सिनेमाहॉल
  • भाषा : हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़
  • बजट : NA

स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। फिल्‍म बाहुबली की सफलता के बाद कई फिल्‍ममेकर्स ने अपनी फिल्‍मों को दो पार्ट में बनाने की घोषणा की। इनमें गणपत पार्ट 1: ए हीरो इज बॉर्न भी शामिल है। सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्‍नड़ में प्रदर्शित यह फिल्‍म लेखन से लेकर निर्देशन तक सभी पहलुओं पर निराश करती है।

शुरुआत में फिल्‍म देखते हुए लगता है कि विकास बहल इसे दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की शैली में बनाना चाहते हैं। कहानी थोड़ा सा आगे बढ़ती है तो लगता है कि हालीवुड का प्रभाव आ गया है। फिल्‍म को लेकर प्रचार किया गया कि कृति सेनन ने टाइगर के बराबर एक्‍शन किया है।

इसमें कोई दोराय नहीं कि फिल्‍म में मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) भरपूर है, लेकिन सिर्फ एक्‍शन के दम पर फिल्‍म नहीं चलती। उसके लिए कहानी का दमदार होना बहुत जरूरी है। इसमें विकास पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।

क्या है 'गणपत पार्ट-1' की कहानी?

कहानी अमीरी और गरीबी के बीच खाई पर आधारित है। यह अलग बात है कि विकास न तो गरीबी को समुचित तरीके से दिखा पाए न ही अमीरी को। कहानी यूं है कि एक जंग ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी। आबाद शहर बर्बाद हो गए और लोग देश-विदेश भटकने लगे। गिनी चुनी जगहों पर रहना संभव था।

अमीरों ने अपने लिए नया शहर सिल्‍वर सिटी बनाया, जहां सब अमीर और ताकतवर लोग रहते थे, जबकि शहर के दूसरी ओर गरीब। अमीर और गरीब के बीच एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी। गरीबों पर जुल्‍म किया जाता। उनसे काम कराया जाता और खाना कम दिया जाता।

यह भी पढ़ें: Friday Releases- दशहरा पर सिनेमाघरों में 'टाइगर्स' की दहाड़,शुक्रवार को Ganapath समेत रिलीज होंगी ये मूवीज

गरीबों के नेता दलपत (अमिताभ बच्‍चन) ने भविष्यवाणी की होती है कि जब दुख और दर्द की सीमा पार हो जाएगी तो इस दीवार को तोड़ने योद्धा आएगा और लोग बोलेंगे गणपत आला रे। वहां से कहानी गुड्डू (टाइगर श्राफ) की ओर जाती है जो रंगीन मिजाज है।

डांस और पार्टी के शौकीन गुड्डू का काम अपने बॉस जान (जियाद बकरी) के लिए गरीबों की बस्‍ती से बेहतरीन फाइटर को ढ़ूंढना है। घटनाक्रम मोड़ लेते हैं और गुड्डू को गरीबों की बस्‍ती में आना पड़ता है। वहां जस्‍सी (कृति सेनन) को पहली मुलाकात में अपना दिल दे बैठता है। शिवा (रशीन रहमान) उसे कुश्‍ती की ट्रेनिंग देता है। हिंदी फिल्‍मों के प्रचलित फार्मूले की तरह यहां भी हीरो बाद में गरीबों के लिए लड़ता है।

कैसा है फिल्म का स्क्रीनप्ले और अभिनय?

कहानी में अलग-अलग देशों से लोग आकर लोग बस गए हैं, लेकिन गुड्डू मुंबइया भाषा में बोलता है, बाकी आम हिंदी में। इसकी वजह न तलाशें। गरीबों के पास खाना नहीं है, लेकिन शिवा और जस्‍सी के पास उसकी कमी नहीं हैं। उनमें बस्‍ती के प्रति जुड़ाव कहीं नजर ही नहीं आता है।

दलपत के बेटे शिवा का जीवन भी काफी रहस्‍यमय दिखाया है। उससे जुड़े तमाम सवाल अनुत्‍तरित हैं। शुरुआत में कहानी को सूत्रधार के जरिए बताया गया है। फिर गुड्डू अपने आसपास की जिंदगी से परिचित करवाता है। कहानी को बढ़ाने के बजाय उसकी दुनिया को बताने में विकास ने काफी समय लिया है।

फिल्‍म में इस्‍तेमाल तकनीक कहानी के साथ कहीं फिट नहीं बैठती है। गरीबों के पास खाने को नहीं है, लेकिन वहां पर चाइनीज रेस्त्रां चल रहा है। गुड्डू के साथ पहली मुलाकात में जस्‍सी कई लोगों को चित कर देती है। उसके बाद एक दृश्‍य में जस्‍सी को कुछ दबंग जबरन अपने साथ ले जाते हैं। उस समय जस्‍सी बेहद असहाय नजर आती है।

बेहतरीन फाइटर की पहचान करने वाला गुड्डू कैसे मान लेता है कि जस्‍सी उनसे हार गई। फिल्‍म में प्रयुक्‍त वीएफएक्स बेहद खराब है। फिल्‍म का नाम हिंदी में गनपत लिखा गया है, जबकि भगवान गणेश से इसे जोड़ा गया है तो गणपत लिखा जाना चाहिए था।

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी। अब करीब नौ साल बाद यह जोड़ी फिर पर्दे पर वापस आई है, लेकिन दोनों में कोई केमिस्‍ट्री नजर नहीं आती। हिंदी सिनेमा में फिल्‍ममेकर अब प्रेम की अनुभूति का अहसास करा पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।

यहां भी गुड्डू और जस्‍सी की प्रेम कहानी है, लेकिन उसे देखकर लगता है कि लेखक और निर्देशक बहुत जल्‍दी में हैं। टाइगर एक्‍शन के महारथी हैं, लेकिन अभिनय करते हुए उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं आते। कृति को अपनी फिल्‍मों के चयन में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।

यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं National Award 2023 जीतने वाली फिल्में, अब तक नहीं देखीं तो इस वीकेंड वॉचलिस्ट में करें शामिल

उनकी पिछली फिल्‍म शहजादा और आदिपुरुष बॉक्स आफिस पर विफल रही थीं। यहां पर उन्‍हें एक्‍शन करने का मौका मिला है, लेकिन अभिनय के स्‍तर पर वह कमजोर लगी हैं। इसकी बड़ी वजह कमजोर लेखन और निर्देशन भी है। मलयाली अभिनेता रशीन रहमान का काम उल्‍लेखनीय है। आखिर में पार्ट 2 की बात की गई है, लेकिन पार्ट 1 का हश्र इतना बुरा है ऐसे में दूसरे की कल्‍पना...!

अवधि- 2 घंटा 14 मिनट।

chat bot
आपका साथी