Cash Film Review: डिमॉनेटाइजेशन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म कैश, कॉमेडी का अंदाज सभी को आएगा पसंद

Cash Film Review फिल्म कैश में अमोल पाराशर गुलशन ग्रोवर स्वानंद किरकिरे और स्मृति कालरा की अहम भूमिका हैl अमोल पराशर ने अरमान गुलाटी की भूमिका निभाई हैl वह एक स्ट्रीट स्मार्ट व्यापारी बनना चाहते हैंl हालांकि भाग्य उनका साथ नहीं देताl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:56 PM (IST)
Cash Film Review: डिमॉनेटाइजेशन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म कैश, कॉमेडी का अंदाज सभी को आएगा पसंद
Cash Film Review: फिल्म कैश 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी की पृष्ठभूमि पर आधारित हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Cash Film Review: फिल्म कैश 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी की पृष्ठभूमि पर आधारित हैl फिल्म इस विषय के इर्द-गिर्द घुमती हैl इसे कॉमेडी अंदाज में प्रस्तुत किया गया हैl यह दर्शकों को काफी पसंद आ सकती हैl यह फिल्म 118 मिनट की हैl इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया हैl वहीं फिल्म में अमोल पराशर, स्मृति कालरा व गुलशन ग्रोवर की अहम भूमिका हैl

फिल्म की कहानी इस प्रकार है कि अरमान गुलाटी भारत के एलन मस्क बनना चाहते हैं और वह अपने स्टार्टअप के आईडिया प्लान करते रहते हैं लेकिन उनका भाग्य साथ नहीं देताl 3 स्टार्टअप फेल होने के बावजूद वह प्रयासरत रहते हैंl तभी प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी की घोषणा करते हैं जो उनके लिए एक अवसर साबित होता हैl इसके बावजूद उनकी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेतीl इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया हैl

फिल्म में अमोल पाराशर, गुलशन ग्रोवर, स्वानंद किरकिरे और स्मृति कालरा की अहम भूमिका हैl अमोल पराशर ने अरमान गुलाटी की भूमिका निभाई हैl वह एक स्ट्रीट स्मार्ट व्यापारी बनना चाहते हैंl हालांकि भाग्य उनका साथ नहीं देताl नोटबंदी में वह लोगों का काला धन सफेद करने का प्रयास करते हैं लेकिन वह ऐसा करने के दौरान फंस जाते हैंl दरअसल एक स्थानीय नेता अपना पैसा नोटबंदी में काले से सफेद करना चाहता हैl अरमान उनकी सहायता करने का प्रयास करते हैंl ऐसा करने के दौरान अरमान फंस जाते हैl

फिल्म में अरमान अपने आपको बचाने के लिए जो भी कुछ करते हैं, वह देखकर आपको मजा आएगाl फिल्म में जुगाड़ के महत्व को भी बताया गया हैl इसमें यह संदेश भी दिया गया है कि पैसा आसानी से नहीं कमाया जाताl इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैl फिल्म में अरमान की भूमिका में अमोल पराशर काफी अच्छे नजर आए हैंl वहीं स्मृति कालरा नेहा के तौर पर काफी अच्छी नजर आ रही हैंl इस फिल्म का निर्माण विशेष भट्ट ने किया हैl जबकि फिल्म के निर्देशक ऋषभ सेठ है।

कुल स्टार: 3

chat bot
आपका साथी