रणबीर-दीपिका हुए जज्‍बाती, खुलकर सामने आई रिश्‍ते की सच्‍चाई

सही कहते हैं, भले रिश्‍ते टूट जाएं पर प्‍यार कभी खत्‍म नहीं होता। अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को ही ले लीजिए। वैसे तो ब्रेकअप के बाद दोनों की फ्रेंडशिप देख हर कोई हैरान रह गया। मगर दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़कर अपने रिश्‍ते को फिर से दोस्‍ती

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 17 Nov 2015 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2015 06:45 PM (IST)
रणबीर-दीपिका हुए जज्‍बाती, खुलकर सामने आई रिश्‍ते की सच्‍चाई

नई दिल्ली। सही कहते हैं, भले रिश्ते टूट जाएं पर प्यार कभी खत्म नहीं होता। अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को ही ले लीजिए। वैसे तो ब्रेकअप के बाद दोनों की फ्रेंडशिप देख हर कोई हैरान रह गया। मगर दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़कर अपने रिश्ते को फिर से दोस्ती का नाम दिया। दोनों को अपनी जिंदगी में नया प्यार भी मिल गया। मगर 'ये जवानी है दिवानी' के बाद 'तमाशा' में साथ काम करने से उनका पुराना प्यार एक बार फिर सुर्खियों में छा गया।

देखिए अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का पहला पोस्टर जारी

ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि उनके बीच फिर से गजब की कैमेस्ट्री दिखी है। हालांकि हर बार इस तरह के सवाल पर हम अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं कहने वाले रणबीर-दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह स्वीकार कर सभी को चौंका दिया कि उन्हें अब भी एक दूसरे से प्यार है।

दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से सवाल पूछा गया कि क्या वो अब भी रणबीर से प्यार करती हैं तो उन्होंने बिंदास तरीके से जवाब देते हुए कहा, हां मैं निश्चित तौर पर करती हूं। मुझे नहीं लगता की हर एहसास को खत्म किया जाना चाहिए।' दीपिका ने रणबीर के बारे में आगे कहा, 'वो ऐसे इंसान हैं, जिसे मैं हमेशा से प्यार करती रही हूं और मैं हमेशा उनको लेकर बहुत ही पजेसिव और प्रोटेक्टिव रहूंगी।'

शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हुईं करिश्मा कपूर कमबैक पर बोलीं

दीपिका ने यह भी कहा, 'एक वक्त ऐसा आया था जब मुझे लगा था कि रणबीर के बिहेवियर में बदलाव आ गया है। हालांकि वो कैसे भी हों, लेकिन उससे मुझे बहुत फर्क पड़ता है। हम एक दूसरे की जिंदगी में उस वक्त नहीं थे कि जान सके की चीजें पूरी तरह बदली हैं या फिर बदली हुई दिख रही हैं। मगर उनके बारे में जब कई चीजें बाहर आईं तो मुझे लगा कि मेरा अधिकार है कि मैं उन्हें फोन कर यह बोलूं कि जो हो रहा था, वो गलत था।'

वहीं, जब ऐसा ही सवाल रणबीर से किया गया तो उन्होंने भी स्वीकार कियार, 'हां, मैं भी करता हूं। दीपिका के लिए मेरे दिल में इतना प्यार है जितना एक परिवार के लिए होता है। यह केयर के रूप में भी है और यह उन पर गर्व करने में भी है। हालांकि अब इन चीजों में बदलाव जरूर आया है लेकिन जो भी हुआ है वो अच्छे के लिए हुआ है। यह प्यार बिल्कुल भी इम्मैच्योर नहीं है। यह मैच्योर है, जो समय के साथ होता है। और हम अपनी जिंदगी में भी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ चुके हैं।'

chat bot
आपका साथी