काजोल ने पति के सामने रख दी ये कैसी डिमांड

'दिलवाले' से एक बार फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर छाईं काजोल ने अपने पति अजय देवगन के सामने एक ऐसी डिमांड रख दी है, जिस पर अभी तक अजय देवगन की तरफ से हां या ना में कोई जवाब नहीं आया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 28 Dec 2015 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 07:54 AM (IST)
काजोल ने पति के सामने रख दी ये कैसी डिमांड

नई दिल्ली। काजोल ने अपने पति अजय देवगन के सामने एक डिमांड रख दी है। वो चाहती हैं कि अजय अपनी बॉडी पर उनके नाम का टैटू बनवाएं। हालांकि इस पर अभी तक अजय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। वैसे तो अजय खुद भी टैटू के काफी शौकीन हैं और पहले से ही अपनी बॉडी पर कई टैटू गुदवा रखे हैं।

Photos : बर्थडे पर सलमान बने अच्छे वाले चाचू, भतीजों के साथ की मस्ती

अजय की छाती पर तो बेटी न्यासा का नाम लिखा हुआ है और वो वहीं अपने बेटे युग का नाम भी गुदवाने की सोच रहे हैं। मगर अपनी दूसरी डायरेक्शनल फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से इसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं काजोल भी अब चाहती हैं कि अजय अपनी छाती पर बच्चों के साथ उनका नाम गुदवाएं।हालांकि काजोल की इस डिमांड पर अभी तक अजय का कोई जवाब नहीं आया है।

VIDEO : सलमान खान के लिए शर्टलेस हो गए आयुष्मान खुराना

खैर, एक तरफ जहां अजय 'शिवाय' की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने दमदार लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ काजोल इन दिनों 'दिलवाले' की कामयाबी का जश्न मना रही हैं। 18 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म से उन्होंने शाहरुख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।

.

chat bot
आपका साथी