डोस्टोवेस्की के क्राइम एंड पनिशमेंट पर फिदा फिल्म निर्देशक

कजाकिस्तान के जाने माने फिल्म निर्देशक डेयरझान ओमिरबेव फोडर डोस्टोवेस्की डोस्टोवेस्की के सुप्रसिद्ध उपन्यास क्राइम एंड पनिशमेंट पर इस कदर फिदा हैं कि उन्होंने अपनी छठी फिल्म इसी के आधार पर बना डाली है। इससे पहले वह ऐसे ही अन्य लेखकों की कहानियों और उपन्यासों पर पांच फिल्में बना चुके थे। फिल्म की स्क्रिनिंग कॉन फिल्म समारोह में बुधवार, 17 मई दोपहर दो बजे और रात साढे ग्यारह बजे दिखाई जाएगी।

By Edited By: Publish:Thu, 17 May 2012 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2012 04:00 PM (IST)
डोस्टोवेस्की के क्राइम एंड पनिशमेंट पर फिदा फिल्म निर्देशक

नोएडा। कजाकिस्तान के जाने माने फिल्म निर्देशक डेयरझान ओमिरबेव फोडर डोस्टोवेस्की डोस्टोवेस्की के सुप्रसिद्ध उपन्यास क्राइम एंड पनिशमेंट पर इस कदर फिदा हैं कि उन्होंने अपनी छठी फिल्म इसी के आधार पर बना डाली है। इससे पहले वह ऐसे ही अन्य लेखकों की कहानियों और उपन्यासों पर पांच फिल्में बना चुके थे। फिल्म की स्क्रिनिंग कॉन फिल्म समारोह में बुधवार, 17 मई दोपहर दो बजे और रात साढे ग्यारह बजे दिखाई जाएगी।

उन्होंने एंटन चेखव की कहानी पर साल 2006 में आफ्टर अबाउट लव, वशई 2007 में टालस्टाय के उपन्यास अन्ना कैरेनिना पर आधारित शुगा भी बनाई हैं। क्लासिक रूसी साहित्य की कड़ी में ही उन्होंने अब डोस्टोवेस्की के उपन्यास पर ध्यान केंद्रित किया है। उपन्यास की कहानी एक युवा छात्र पर आधारित है जो दो हत्याएं करने के लिए मजबूर हो जाता है।

ओमिरबेव का कहना है कि वह इस उपन्यास का बहुत ही बारीकी से चित्रण करना चाहते थे। आखिर दर्शनशास्त्र का एक छात्र दोहरी हत्या करने के लिए किन स्थितियों में मजबूर होता है, उस समय रूस के समाज में पूंजीवाद का बोलबाला कैसे बढ़ रहा था। इस पूंजीवाद का बढ़ता बोलबाला रूसी युवाओं को किस कदर आंदोलित कर रहा था, यह सबकुछ दर्शाना एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इस उपन्यास के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास किया है। ओमिरबेव का कहना है कि यह उपन्यास को उन्नीसवीं सदी में कजाक समाज के स्वास्थ्य का भी एक आईना है। उनका यह भी कहना था कि इस उपन्यास में उनकी रुचि इसलिए भी है क्योंकि इस उपन्यास के लेखन समय की वहां की सामाजिक स्थिति लगभग आज की ही स्थिति के समान थी।

वे कहते हैं कि उन्होंने इस फिल्म में मुख्य भूमिका आलमैट एकाडमी आफ आट्र्स के अपने ही एक छात्र को दी है, जहां वह फिल्म निर्माण के बारे में छात्रों को पढ़ाते हैं। ओमिरबेव खास तरह की फिल्में बनाकर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी