Box Office: 'ठाकरे' ने दो दिनों में कमाये कितने करोड़, 'सेक्रेड गेम्स2' के सेट पर मना जश्न

ठाकरे का निर्माण शिव सेना के सांसद संजय राउत ने किया है। नवाज़उद्दीन की सोलो लीड रोल वाली फ़िल्मों में ये बेस्ट परफॉर्मेंस मानी जा रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 02:32 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:02 AM (IST)
Box Office: 'ठाकरे' ने दो दिनों में कमाये कितने करोड़, 'सेक्रेड गेम्स2' के सेट पर मना जश्न
Box Office: 'ठाकरे' ने दो दिनों में कमाये कितने करोड़, 'सेक्रेड गेम्स2' के सेट पर मना जश्न

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में अहम स्थान रखने वाले बाल ठाकरे की बायोपिक फ़िल्म ठाकरे बॉक्स ऑफ़िस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है। 26 जनवरी के राष्ट्रीय अवकाश पर फ़िल्म के कलेक्शंस में ज़बर्दस्त उछाल देखा गया।

अभिजीत पानसे निर्देशित ठाकरे 25 जनवरी को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज़ की गयी। पहले दिन फ़िल्म को 6 करोड़ मिले, जबकि दूसरे दिन ठाकरे ने 10 करोड़ का शानदार कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर किया। इस तरह दो दिनों में फ़िल्म 16 करोड़ जमा कर चुकी है। मराठी फ़िल्म बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। 

ठाकरे में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया है, जबकि अमृता राव न उनकी पत्नी का। ठाकरे में बाल ठाकरे के एक कार्टूनिस्ट से शिव सेना सुप्रीमो बनने तक के सफ़र को दिखाया गया है। फ़िल्म में उनके वो तमाम फ़ैसले भी दिखाये गये हैं, जिनको लेकर विवाद होते रहे।

फ़िल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, मगर ठाकरे के रूप में नवाज़ की सभी ने तारीफ़ की है। फ़िल्म का निर्माण शिव सेना के सांसद संजय राउत ने किया है। नवाज़उद्दीन की सोलो लीड रोल वाली फ़िल्मों में ये बेस्ट परफॉर्मेंस मानी जा रही है।

नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने फ़िल्म की कामयाबी का जश्न मना लिया है। सेक्रेड गेम्स 2 के सेट पर अनुराग कश्यप ने ख़ास तौर पर उनके लिए केक मंगवाया।

Celebrating the success of #ThackerayTheFilm on the sets of #SacredGames2@anuragkashyap72 
Thank You for all your Love & Support 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/HW5OnQyB4T

— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) January 27, 2019

नवाज़उद्दीन इससे पहले मंटो और माउंटेन मैन बायोपिक्स कर चुके हैं। मंटो, उर्दू साहित्य के चर्चित और विवादित लेखक सआदत हसन मंटो की ज़िंदगी पर आधारित थी, जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया था, जबकि केतन मेहता निर्देशित माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जीवन पर आधिरत थी, जिसने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था।

अगर पिछले कुछ वक़्त में बॉलीवुड में रिलीज़ हुई बायोपिक फ़िल्मों की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा है। हालांकि इनमें से अधिकांश बायोपिक्स खिलाड़ियों पर ही बनी हैं। दंगल- ₹387 करोड़- आमिर ख़ान- कुश्ती कोच संजू- ₹341 करोड़- रणबीर कपूर- फ़िल्म कलाकार एमएस धोनी- ₹133.04 करोड़- सुशांत सिंह राजपूत- क्रिकेटर भाग मिल्खा भाग- ₹108.93 करोड़- फ़रहान अख़्तर- एथलीट/रेसर मैरी कॉम- ₹56.50 करोड़- प्रियंका चोपड़ा- बॉक्सर अज़हर- ₹33 करोड़- इमरान हाशमी- क्रिकेटर सूरमा- ₹30.11 करोड़- दिलजीत दोसांझ- हॉकी प्लेयर डैडी- ₹7 करोड़- अर्जुन रामपाल- गैंगस्टर हसीना पारकर- ₹6.85 करोड़- श्रद्धा कपूर- गैंगस्टर मंटो- 2.75 करोड़- नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी- लेखक

chat bot
आपका साथी