Super 30 Box Office Collection Day 6: Hrithik Roshan की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन, The lion King देगी टक्कर

Super 30 Box Office Collection Day 6 रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 01:27 PM (IST)
Super 30 Box Office Collection Day 6: Hrithik Roshan की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन, The lion King देगी टक्कर
Super 30 Box Office Collection Day 6: Hrithik Roshan की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन, The lion King देगी टक्कर

नई दिल्ली, जेएनएन। Super 30 Box Office Collection Day 6: रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) का घरेलू  बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा है। फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों में तक पहुंच रहे हैं। लेकिन फिल्म को बाकी फिल्मों से भी अच्छा कॉम्पीटिशन मिल रहा है और इस वीकेंड में भी हॉलीवुड मूवी द लॉयन किंग (Hollywood Movie The lion King) के रूप में सुपर 30 के सामने नई चुनौती होगी। 

12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 ने बुधवार को अच्छी कमाई करते हुए 6.16 करोड़ रुपये और अपने कलेक्शन में जोड़ लिए हैं। फिल्म की कुल कमाई 70.23 करोड़ हो चुकी है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज से पांचवें दिन मतलब मंगलवार को 6.39 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 18.19 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 20.74 करोड़ रुपये और चौथे दिन सोमवार को 6.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब फिल्म जिस प्रकार आगे बढ़ रही है उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 

आपको बता दें कि सुपर 30 को बिहार में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। अगर बात करें सिनेमाघरों में मौजूदा फिल्मों की तो इसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की कबीर सिंह (Kabir singh), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आर्टिकल 15 (Article 15) हैं। अब इस शुक्रवार को द लॉयन किंग (The lion King) भी रिलीज हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सुपर 30 के कलेक्शन में कमी आ सकती है। बहरहाल रितिक की पिछली दो फिल्में मोहन जोदाड़ो और काबिल से अगर सुपर 30 की तुलना की जाए तो फिल्म सुपर 30 अच्छा परफॉर्म कर रही है। 

यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection Day 27: Shahid Kapoor की Blockbuster की रफ्तार हुई धीमी

chat bot
आपका साथी