चीन में भी छा गये सलमान ख़ान, 200 करोड़ से आगे निकली 'बजरंगी भाईजान'

9 मार्च को फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते में एंट्री ली थी और बॉक्स ऑफ़िस पर पकड़ बनाए रखी। इस दौरान चीनी और हॉलीवुड फ़िल्मों की रिलीज़ के बाद भी बजरंगी भाईजान डटी रही।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 02:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:35 AM (IST)
चीन में भी छा गये सलमान ख़ान, 200 करोड़ से आगे निकली 'बजरंगी भाईजान'
चीन में भी छा गये सलमान ख़ान, 200 करोड़ से आगे निकली 'बजरंगी भाईजान'

मुंबई। सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान का जलवा चीन में भी कायम है, जिसके चलते फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते बाद 200 क्लब में एंट्री ले ली है। चीन में सलमान की ये पहली बड़ी कामयाबी है। 

ट्रेड सूत्रों के मुताबिक़ रिलीज़ के चौदहवें दिन गुरुवार (15 मार्च) को 1.11 मिलियन डॉलर यानि लगभग 7.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ बजरंगी भाईजान का कुल कलेक्शन 201.71 करोड़ हो गया। 9 मार्च को फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते में एंट्री ली थी और बॉक्स ऑफ़िस पर पकड़ बनाए रखी। इस दौरान चीनी और हॉलीवुड फ़िल्मों की रिलीज़ के बाद भी बजरंगी भाईजान डटी रही। अगर दूसरे हफ़्ते में दिनवार फ़िल्म का कलेक्शन देखें तो वो इस प्रकार रहा-  शुक्रवार (9 मार्च)- 11.4 करोड़ ($1.76 मिलियन) शनिवार (10 मार्च)- 21.8 करोड़ ($3.36 मिलियन) रविवार (9 मार्च)- 19.1 करोड़ ($2.94 मिलियन) सोमवार (9 मार्च)- 8.2 करोड़ ($1.27 मिलियन) मंगलवार (9 मार्च)- 8 करोड़ ($1.24 मिलियन) बुधवार (9 मार्च)- 8.2 करोड़ ($1.27 मिलियन) गुरुवार (9 मार्च)- 7.2 करोड़ ($1.11 मिलियन)

ज़ाहिर है कि दूसरे हफ़्ते में बजरंगी भाईजान को 12.95 मिलियन डॉलर यानि लगभग 84 करोड़ रुपए मिले। 2 मार्च को चीन में रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की 'बजरंगी भाईजान' ने फ़िल्म ने शानदार ओपनिंग लेते हुए आमिर ख़ान की 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया था। 1700 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई 'बजरंगी भाईजान' का का चीनी दर्शकों ने ज़ोरदार स्वागत किया। निर्माताओं की ओर से दावा किया गया है कि फ़िल्म ने 2.8 मिलियन डॉलर (लगभग 18.4 करोड़) रुपए की ओपनिंग ली है।

कबीर ख़ान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' इंडिया में 2015 में रिलीज़ हुई थी और 320 करोड़ जमा करके उस साल की सबसे कामयाब बॉलीवुड फ़िल्म बनी थी। छह साल की पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश छोड़ने जाने की कहानी पर बनी फ़िल्म में हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने मुख्य किरदार निभाये थे।

chat bot
आपका साथी