Box Office: जैसे तैसे 100 करोड़ तक पहुंची ट्यूबलाइट, नहीं उठा गिरता ग्राफ

सलमान खान ने इस हिसाब से 2014 में आई अपनी फिल्म जय हो के 88 करोड़ 78 लाख रूपये के एक हफ्ते के कलेक्शन को तो पार कर लिया है लेकिन...

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 03:23 PM (IST)
Box Office: जैसे तैसे 100 करोड़ तक पहुंची ट्यूबलाइट, नहीं उठा गिरता ग्राफ
Box Office: जैसे तैसे 100 करोड़ तक पहुंची ट्यूबलाइट, नहीं उठा गिरता ग्राफ

मुंबई। ट्यूबलाइट ने आख़िरकार लालटेन की राह पकड़ ही ली। अपनी रिलीज़ के छठवें दिन सलमान खान की इस फिल्म ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन कारोबार के मामले में बॉलीवुड के इस सुपर खान को बड़ा झटका लगा है।

कबीर खान डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के छठवें दिन यानि बुधवार को  छह करोड़ 50 रूपये की कमाई की और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कलेक्शन पांचवे दिन के 95 करोड़ 86 लाख रूपये से बढ़ कर 102 करोड़ 36 लाख रूपये हो गए। ईद की छुट्टी के दिन भी कलेक्शन में बुरी तरह मार खाने वाली ट्यूबलाइट का हफ्ता पूरा होने में अब बस एक दिन का कलेक्शन आना बाकी है और इस बात की उम्मीद अब पूरी तरह धूमिल हो चुकी है कि कोई चमत्कार होगा। भारत- चीन युद्ध की पृष्ठभूमि में दो भाइयों की इमोशनल कहानी पर बनी फिल्म ट्यूबलाइट को ईद के दिन यानि सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 19 करोड़ 9 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था जबकि फिल्म ने 21 करोड़ 15 लाख से ओपनिंग ली थी।

यह भी पढ़ें:Box Office: ईद के दिन भी नहीं चमक पाई ट्यूबलाइट, कलेक्शन और गिर गए

 

सलमान खान ने इस हिसाब से 2014 में आई अपनी फिल्म जय हो के 88 करोड़ 78 लाख रूपये के एक हफ्ते के कलेक्शन को तो पार कर लिया है लेकिन ट्यूबलाइट का पहले हफ्ते में सुल्तान ( 229 करोड़ 16 लाख रूपये), प्रेम रतन धन पायो (172 करोड़ 82 लाख रूपये ) और बजरंगी भाईजान (184 करोड़ 62 लाख रुपये ) के कलेक्शन को पार करना ना-मुमकिन है।

यह भी पढ़ें:Box Office: पांच दिनों में भी सलमान नहीं दिला पाए 100 करोड़, ट्यूबलाइट धुंधली

वैसे सलमान खान के लिए दस फिल्मों के बाद बॉक्स ऑफिस पर ये बड़ा झटका लगा है लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोविंग पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। सलमान फिल्म टाइगर ज़िंदा है के साथ एक बार फिर एक्शन की दुनिया में लौटेंगे।

chat bot
आपका साथी