Box Office: नहीं सुधरा मुबारकां का हाल, बस तीन करोड़ और जोड़े

उधर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 अवार्ड जीत चुकी लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 03 Aug 2017 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 11:54 AM (IST)
Box Office: नहीं सुधरा मुबारकां का हाल, बस तीन करोड़ और जोड़े
Box Office: नहीं सुधरा मुबारकां का हाल, बस तीन करोड़ और जोड़े

मुंबई। डेस्टीनेशन वेडिंग के बैकड्रॉप में बनी कॉमेडी फिल्म मुबारकां ने अपनी रिलीज़ के छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।

अनीस बज़्मी निर्देशित अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर मुबारकां का इस हफ़्ते हाल बहुत ही बुरा रहा है। फिल्म को लेकर बड़ी उम्मीद थी लेकिन फिल्म तीन-साढ़े तीन करोड़ पर-डे के कलेक्शन में ही सिमट कर रह गई। मुबारकां को छठवें दिन यानि बुधवार को सिर्फ तीन करोड़ रुपये मिले जिससे नेट इंडिया कलेक्शन 32 करोड़ 91 लाख रूपये तक पहुंचा है। फिल्म ने मंगलवार को तीन करोड़ 45 लाख रूपये और सोमवार को तीन करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थी। हालांकि फिल्म ने टाइगर श्रॉफ स्टारर मुन्ना माइकल के एक हफ्ते के 31 करोड़ 62 लाख रूपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही जब हैरी मेट सेजल को देखते हुए अब मुबारकां की ग्रोथ की उम्मीद नहीं के बराबर ही है।

यह भी पढ़ें:Box Office: पांच दिनों में 30 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई मुबारकां

 

उधर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 अवार्ड जीत चुकी लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी