Box Office: पहले वीकेंड पर Junglee संभली, लेकिन Notebook हुई धुंधली

Junglee And Notebook Box Office Collection - जंगली फिर भी अपने को बचा ले गई लेकिन नोटबुक का हाल तो बहुत ही बुरा है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 01:31 PM (IST)
Box Office: पहले वीकेंड पर Junglee संभली, लेकिन Notebook हुई धुंधली
Box Office: पहले वीकेंड पर Junglee संभली, लेकिन Notebook हुई धुंधली

मुंबईl विद्युत् जामवाल की फिल्म जंगली ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ का पहला वीकेंड उम्मीदों से थोड़ा कम पर ख़त्म किया है लेकिन इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई सलमान खान प्रोडक्शन की नोटबुक का हाल बुरा रहा और फिल्म तीन करोड़ रूपये के लिए भी संघर्ष कर रही है l 

विद्युत् जामवाल की जंगली ने पहले वीकेंड में 13 करोड़ 85 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को रिलीज़ के तीसरे दिन उछाल मिली और 6 करोड़ 5 लाख रूपये की कमाई हुई है l जंगली ने 3 करोड़ 35 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी l फिल्म को सप्ताह के बाकी दिनों में और अच्छे कलेक्शन लाने होंगे वर्ना सफ़लता की गारंटी नहीं है l 

चक रसल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हाथी के संरक्षक करने वाले ओडिशा के चंद्रिका सेंच्युरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां नायर जंगल को ही अपना घर समझते हैं और वह हाथियों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैंl उनका बेटा राज है, जो कि वेटरनरी डॉक्टर है और वह अपने पिता से नाराज होकर कई साल पहले जंगल छोड़ कर मुंबई चला गया है. लेकिन किसी कारण से जब उसकी वापसी होती है तो वह फिर जंगल का होकर ही रह जाता हैl फिर हाथियों को बचाने में उसे जबरदस्त एक्शन दिखाना पड़ता हैl कमांडो सीरीज़ और बादशाहो के बाद विद्युत् की इस फिल्म में भी वो हैरतअंगेज कारनामे हैं l फिल्म में उनके अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी हैंl इस फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये लगे हैंl

उधर सलमान खान के प्रोडक्शन और नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल स्टारर नोटबुक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में दो करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l इस फिल्म ने रविवार को सिर्फ एक करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई की l फिल्म को पहले दिन 75 लाख रूपये की कमाई हुई थी l

ये कहानी कश्मीर के रिमोट एरिया में बने एक स्कूल की है जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए दो टीचर आते हैं, अलग अलग समय परl एक नोटबुक के जरिये उन्हें प्यार हो जाता है लेकिन फिल्म की कहानी इस बात पर जोर डालती है कि कश्मीर में बच्चों के हाथ में बंदूक देने की बजाय उन्हें स्कूल भेजना चाहिएl करीब 15 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म देश भर में एक हजार स्क्रीन के करीब रिलीज़ किया गया हैl

यह भी पढ़ें: Kesari Box Office: रविवार की शानदार कमाई के साथ Akshay Kumar एक और रिकॉर्ड की ओर

chat bot
आपका साथी