HanuMan Worldwide Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने दिखाई चतुराई, नए टारगेट की तरफ चुपचाप बढ़ी फिल्म

HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 12 हनुमैन ने थिएटर्स में 12 दिन पूरे कर लिए है। कम बजट होने के बावजूद मेकर्स ने फिल्म में शानदार वीएफएक्स दिए है। ऐसे में हनुमैन के लिए अपनी लागत निकालना ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हो रहा है। अब हनुमैन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने अगले टारगेट की ओर तेजी से बढ़ रही है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Publish:Wed, 24 Jan 2024 12:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2024 12:43 PM (IST)
HanuMan Worldwide Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने दिखाई चतुराई, नए टारगेट की तरफ चुपचाप बढ़ी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने दिखाई चतुराई, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 12: तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा बिजनेस करने की कोशिश कर रही है। फिल्म पहले ही कई रिकॉर्ड बना चुकी है। वहीं, अब 'हनुमैन' को एक नया टारगेट मिल गया, जिसकी तरफ चुपचाप बढ़ रही है।

'हनुमैन' को देश के साथ- साथ विदेशों में भी सराहना मिली। रिलीज के बाद से ही फिल्म अपने बिजनेस को लेकर चर्चा बटोर रही है।

यह भी पढ़ें- HanuMan Worldwide Box Office Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने जमाई जड़े, मंडे टेस्ट में 200 करोड़ के पार बिजनेस

अगले टारगेट की ओर बढ़ी फिल्म

'हनुमैन' ने थिएटर्स में 12 दिन पूरे कर लिए है। कम बजट होने के बावजूद मेकर्स ने फिल्म में शानदार वीएफएक्स दिए है। ऐसे में 'हनुमैन' के लिए अपनी लागत निकालना ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हो रहा है। अब 'हनुमैन' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की ओर बढ़ रही है।

दुनियाभर में कमाए कितने करोड़ ?

'हनुमैन' के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म अब डबल से घटकर सिंगल डिजिट में बिजनेस कर रही है। धीरे- धीरे ही सही 'हनुमैन' चतुराई के साथ आगे बढ़ती जा रही है। साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की अपडेट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को दुनियाभर में 7.20 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही रिलीज के 12 दिनों में 'हनुमैन' ने वर्ल्डवाइड 225.62 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

दिन 1- ₹ 21.35 करोड़ दिन 2- ₹ 29.72 करोड़ दिन 3- ₹ 24.16 करोड़ दिन 4- ₹ 25.63 करोड़ दिन 5- ₹ 19.57 करोड़ दिन 6- ₹ 15.40 करोड़ दिन 7- ₹ 14.75 करोड़ दिन 8- ₹ 14.20 करोड़ दिन 9- ₹ 20.37 करोड़ दिन 10-₹ 23.91 करोड़ दिन 11- ₹ 9.36 करोड़ दिन 12- ₹ 7.20 करोड़

कुल- ₹ 225.62 करोड़

भारत में किया कितना बिजनेस ?

'हनुमैन' के डोमेस्टिक बिजनेस की बात करें, तो फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री करने की कोशिश कर रही है। 23 जनवरी को भी फिल्म का कलेक्शन ठीक- ठाक रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमैन' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 143.65 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।  

यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'हनुमैन' का कहर, मंगलवार को कमाए करोड़ों, पहुंची नए रिकॉर्ड के करीब

chat bot
आपका साथी