Box Office: इमरान हाशमी की फिल्म Why Cheat India का बुरा हाल, बस इतनी कमाई

वाय चीट इंडिया के साथ रिलीज़ हुई गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सइयां की हालत तो और भी बुरी है और इन फिल्मों को कोई खास कलेक्शन नहीं मिला है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:26 AM (IST)
Box Office: इमरान हाशमी की फिल्म Why Cheat India का बुरा हाल, बस इतनी कमाई
Box Office: इमरान हाशमी की फिल्म Why Cheat India का बुरा हाल, बस इतनी कमाई

मुंबई l एजुकेशन सिस्टम पर चोट करती इमरान हाश्मी और श्रेया धनवंतरी की फिल्म वाय चीट इंडिया ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन दो करोड़ के करीब का कलेक्शन हासिल किया है l 

सौमिक सेन के निर्देशन में बनी वाय चीट इंडिया ने दूसरे दिन दो करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को एक करोड़ 71 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी और अब कलेक्शन तीन करोड़ 81 लाख तक पहुंच गया है l फिल्म को दो दिनों में ख़ास सफलता नहीं मिल पाई है l इसका सबसे बड़ा कारण दर्शकों का रुझान फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक की तरफ़ ही है l 

इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी की ये फिल्म पहले चीट इंडिया थी लेकिन सेंसर की आपत्ति के बाद उसमें Why शब्द जोड़ दिया गया। ये फिल्म कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है और नक़ल धंधा बन चुका है। फिल्म में इमरान हाशमी ऐसे चीटर बने हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाने वाले स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलवा देता है l इसे उसने अपना पेशा बना लिया और करोड़पति हो गया। फिल्म को बनाने में 20 से 25 करोड़ रूपये का बजट लगा है।

वाय चीट इंडिया के साथ रिलीज़ हुई गोविंदा की रंगीला राजा और अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सइयां की हालत तो और भी बुरी है और इन फिल्मों को कोई खास कलेक्शन नहीं मिला है l 

यह भी पढ़ें: Box Office पर कमाई का तूफ़ान, साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी उरी

chat bot
आपका साथी