Uri Box Office Collection : उरी का जोश आसमां पर और कमाई 200 करोड़ के इतने करीब

Uri Box Office Collection - उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों के जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर हमला कर 19 जवानों को शहीद करने का बदला लेने की।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 12:27 PM (IST)
Uri Box Office Collection : उरी का जोश आसमां पर और कमाई 200 करोड़ के इतने करीब
Uri Box Office Collection : उरी का जोश आसमां पर और कमाई 200 करोड़ के इतने करीब

मुंबई। विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफ़िस पर छप्पर फाड़ कमाई का जो सिलसिला जारी रखा था वो इस चौथे सोमवार को तो थोड़ा कम हुआ है लेकिन 200 करोड़ रूपये के करीब जाने में अब बस इतने करोड़ रूपये ही बचे हैं l  

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 25वें दिन 2 करोड़ 84 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और अब कुल कमाई 192 करोड़ 84 लाख रूपये हो गई है l उम्मीद की जा रही है कि इस हफ़्ते फिल्म 200 करोड़ रूपये तक पहुंच जायेगी l 

उरी ने अपने 23वें और 24वें दिन के कलेक्शन में बाहुबली 2 की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया था l बाहुबली ने अपनी रिलीज़ के 23वें दिन 6 करोड़ 35 लाख रूपये कमाये थे और उरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 करोड़ 53 लाख रूपये। उसी तरह बाहुबली 2 ने 24वें दिन 7 करोड़ 80 करोड़ रूपये जोड़े थे और उरी ने 8 करोड़ 71 लाख रूपये बनाये हैं।

एक मीडियम बजट की फिल्म का चौथे हफ्ते में भी इतनी बेहतरीन कमाई करना अपने आप ये सुनिश्चित करता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक इतिहास रचने जा रही है।  उरी ने 8 करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। फिल्म ने पहले हफ़्ते ने 71 करोड़ 26 लाख रूपये, दूसरे हफ़्ते में 62 करोड़ 77 लाख रूपये, तीसरे हफ़्ते में 37 करोड़ 6 लाख रूपये और चौथे वीकेंड में 18 करोड़ 67 लाख रूपये की कमाई की है ।

फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल हैl उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है ।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण, पूरी बात अंदर ख़बर में

chat bot
आपका साथी