BMCM Day 4 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां' को नहीं मिला वीकेंड का फायदा, चौथे दिन कमाए बस इतने करोड़

Bade Miyan Chote Miyan भी मैदान के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए। फिल्म की पूरी टीम ने भी इसके प्रमोशन में जी-जान लगा दी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अभी तक उतनी कमाई नहीं की है जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Publish:Mon, 15 Apr 2024 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 12:20 AM (IST)
BMCM Day 4 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां' को नहीं मिला वीकेंड का फायदा, चौथे दिन कमाए बस इतने करोड़
चौथे दिन बड़े मियां छोटे मियां ने की इतनी कमाई (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Day 4 Box Office Collection: 11 अप्रैल को ईद वाले दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, जिस तरह से लोगों के बीच इस मूवी का एक अच्छा-खासा हाइप बना हुआ था, उस तरह से यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है।

अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने के बाद भी अब यह मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पा रही है। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट हुई थी। अब यह मूवी धीरे-धीरे कछुए की चाल चलते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में अब इसके चौथे दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: BMCM Worldwide Collection: अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने काटा गदर, दो दिनों में इस मुकाम पर पहुंची फिल्म

रविवार को किया इतना कलेक्शन

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लगभग 350 करोड़ के बजट में बनी है। हालांकि, यह मूवी अपनी बजट जितनी कमाई करने में काफी टाइम ले सकती है। इस मूवी ने अपने पहले दिन 15.65 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये हुई थी।

इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि फिल्म को रविवार का फायदा मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 9 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ऐसे में अभी तक इस फिल्म की कुल कमाई 40.75 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, यह अभी शुरुआती आंकड़े ही हैं। इनमें शायद सुबह तक बदलाव भी हो सकता है।

50 करोड़ के बेहद करीब

अगर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' नॉन वीकेंड में भी इसी तरह कमाई करती है, तो मूवी लगभग आने वाले दो दिन में 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: BMCM Day 2 Box Office: ईद के बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' फेल हुई या पास, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

chat bot
आपका साथी