Box Office: तगड़े वीकेंड के बाद 18वें दिन संजू थोड़ा लड़खड़ाई

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो संजू को अब तक 528 करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 12:20 PM (IST)
Box Office: तगड़े वीकेंड के बाद 18वें दिन संजू थोड़ा लड़खड़ाई
Box Office: तगड़े वीकेंड के बाद 18वें दिन संजू थोड़ा लड़खड़ाई

मुंबई। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने तीसरे वीकेंड में भी जबरदस्त कमाई करने के बाद सोमवार को थोड़ी सुस्ती बना ली। फिल्म को अब 18वें दिन ढ़ाई करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है।

तीसरे शनिवार के शानदार कलेक्शन के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर इस सोमवार को ढ़ाई करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई अब 319 करोड़ 32 लाख रूपये हो गई है। फिल्म को इस रविवार को 9 करोड़ 29 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन मिला था।

संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी

पहले पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई की

पहले हफ़्ते में फिल्म को 202 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ

दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 79 लाख रूपये का

दूसरे हफ़्ते में संजू ने 91 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया

तीसरे वीकेंड में फिल्म को 21 करोड़ 46 लाख रूपये हाथ लगे

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो संजू को अब तक 528 करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है, जिसमें 406 करोड़ 18 लाख रूपये का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन और 122 करोड़ 29 लाख रूपये का ओवरसीज कलेक्शन शामिल है।

संजू, एक मसाला फिल्म इसलिए भी बन पाई क्योंकि संजय दत्त की लाइफ़ में ऐसा बहुत कुछ हुआ जो फिल्मी स्क्रीनप्ले जैसा ही था। फिल्म ने रणबीर कपूर को सबसे ज़्यादा फ़ायदा पहुंचाया है। वो पहली बार 300 करोड़ क्लब में आये हैं । वैसे फिल्म में उनका साथ देने में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना ने भी कोई कमी नहीं रखी।

यह भी पढ़ें: Box office पर मैदान पर सूरमा का सोमवार दमदार, इतनी हुई कमाई

chat bot
आपका साथी