शाह रुख़ ख़ान को अभी सैल्यूट कर रहे हैं John Cena, पर दिसम्बर में होगी टक्कर!

शाह रुख़ बातों के कितने धनी हैं, यह बात सब जानते हैं। प्रेस-वार्ताएं हों या इंटरव्यू, किंग ख़ान अपनी बातों से सामने वालों को प्रभावित कर लेते हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 11:56 AM (IST)
शाह रुख़ ख़ान को अभी सैल्यूट कर रहे हैं John Cena, पर दिसम्बर में होगी टक्कर!
शाह रुख़ ख़ान को अभी सैल्यूट कर रहे हैं John Cena, पर दिसम्बर में होगी टक्कर!

मुंबई। WWE रेस्लर जॉन सीना की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बच्चों से लेकर बड़े तक जॉन के दीवाने हैं। अगर वही जॉन सीना शाह रुख़ ख़ान की बातों के फैन हो गये हैं। जॉन ने किंग ख़ान के एक वाक्य को ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी दुनियाभर में पहुंच की तारीफ़ की है।

शाह रुख़ बातों के कितने धनी हैं, यह बात सब जानते हैं। प्रेस-वार्ताएं हों या इंटरव्यू, किंग ख़ान अपनी बातों से सामने वालों को प्रभावित कर लेते हैं। उनके कुछ कोट तो काफ़ी मशहूर हुए हैं और दूसरे लोग अक्सर उन्हें अपनी बातचीत में इस्तेमाल भी करते हैं। किंग ख़ान का ऐसा ही एक Quote जॉन सीना ने साझा किया, जो शाह रुख़ ने किसी इंटरव्यू में कहा था- ''ना तो ताक़त आपकी ज़िंदगी को बेहतर बना सकती है और ना ही ग़रीबी उसे बदतर बना सकती है।'' 

“Neither power nor poverty can make your life more magical or less torturous” Shah Rukh Khan

— John Cena (@JohnCena) July 9, 2018

बता दें कि शाह रुख़ ने पिछले साल वेंकुवर में टेड टॉक के दौरान कई ऐसी बातें कही थीं, जो काफ़ी प्रेरणाप्रद हैं। उपरोक्त वाक्य उसी स्पीच का हिस्सा है, जो पूरा इस प्रकार है- "Neither power nor poverty can make your life more magical or less torturous... Whatever helps you survive is perhaps the oldest and simplest emotion known to mankind. And that is love."

अपने इस कोट को शेयर करने के लिए शाह रुख़ ने जॉन सीना का शुक्रिया भी अदा किया। साथ ही उन्हें बच्चों का हीरो बताया। उन्होंने लिखा- ''अच्छाई फैलाने के लिए मेरे दोस्त आपका शुक्रिया। आप उन तमाम बच्चों की प्रेरणा हो, जो आपको अपना हीरो मानते हैं।'' 

Thanks my friend for spreading the goodness. It’s important to inspire so many kids who look up to u as their hero. https://t.co/nTyGVSrrrr

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 9, 2018

शाह रुख़ की इस तारीफ़ के बदले में जॉन ने उनके काम की तारीफ़ करते हुए लिखा- ''आपका काम और शब्द कितने लोगों तक पहुंचते हैं। उन्होंने मुझे हंसने, मुस्कुराना, सोचने और बढ़ने में मदद की है। आप जो हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया।'' 

Your words and work reach so many. They have helped me smile, laugh, think, and grow. Thank you, for being you. https://t.co/jQOuU2m6vf — John Cena (@JohnCena) July 9, 2018

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब जॉन सीना ने शाह रुख़ के किसी वाक्य को दोहराया हो। इससे पहले वो किंग ख़ान की कई ऊक्तियों को ट्विटर पर साझा कर चुके हैं। इनमें कुछ नीचे दी गयी हैं-  "A moment will come when there isn't anything that's going right. But don't panic. With a little embarrassment, you will survive it." "It's not necessary that the world will accept your creativity but don't give up on it." "Learn to laugh at yourself, at every chance you get. If you manage to learn to not take yourself too seriously, no matter how big shot you become, you'll instantly disarm life's power to beat you down." "Study hard. Work hard. Play harder. Don't be bound by rules, don't hurt anybody and never ever live somebody else's dream."

वैसे शाह रुख़ की बातों से प्रभावित जॉन सीना को दर्शक बड़े पर्दे पर जल्द ही देख सकेंगे। हॉलीवुड फ़िल्मों में अभिनय करते रहे जॉन अब 'Bumblebee' में दिखायी देंगे, जो विख्यात साइंस फिक्शन सीरीज़ 'ट्रांस्फॉर्मर्स' की छठी फ़िल्म है। हालांकि 'बम्बलबी' की कहानी 2007 में आयी सीरीज़ की पहली फ़िल्म 'ट्रांस्फॉर्मर्स' से भी पहले की कहानी है, यानि यह प्रीक्वल फ़िल्म है।

'बम्बलबी' में जॉन सीना सेक्टर 7 के एजेंट बर्न्स का किरदार निभा रहे हैं, जो एलियंस से लड़ने वाली टीम का नेतृत्व करता है। ट्विस्ट यह है कि 'बम्बलबी' इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है और भारत में इसके शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'ज़ीरो' से टकराने की प्रबल सम्भावना है। 

chat bot
आपका साथी