जानिए, वर्ल्‍ड टाइगर-डे पर इतने क्‍यों खुश हैं अमिताभ बच्‍चन!

आज वर्ल्‍ड टाइगर-डे है। देश में शेरों की घटती संख्‍या पिछले कुछ सालों में चिंता का विषय रही है। शेरों को बचाने के लिए देश में कई अभियान चलाए जा रहे हैं। हालांकि वर्ल्‍ड टाइगर-डे के मौके पर आज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन बेहद खुश हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 02:40 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 02:46 PM (IST)
जानिए, वर्ल्‍ड टाइगर-डे पर इतने क्‍यों खुश हैं अमिताभ बच्‍चन!

मुंबई। आज वर्ल्ड टाइगर-डे है। देश में शेरों की घटती संख्या पिछले कुछ सालों में चिंता का विषय रही है। शेरों को बचाने के लिए देश में कई अभियान चलाए जा रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड टाइगर-डे के मौके पर आज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं।

डॉ कलाम का गलत नाम ट्वीट कर बुरी फंसीं अनुष्का शर्मा

दरअसल, अमिताभ बच्चन एक भारतीय न्यूज चैनल के टाइगर बचाओ अभियान का हिस्सा रहे हैं। अमिताभ ने बताया है पिछले कुछ समय में शेरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बिग बी ने ट्वीट कर बताया, 'वर्ल्ड टाइगर दिवस पर यह बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि शेरों की संख्या 1411 से बढ़कर 2226 हो गई है। मुझे 'टाइगर बचाओ अभियान' का हिस्सा होकर गर्व महसूस हो रहा है।'

'सुल्तान' बनकर सलमान दो हीरोइनों से करेंगे रोमांस?

बता दें कि अब शेरों की कुल संख्या का लगभग 70 प्रतिशत भारत में मौजूद है। उम्मीद है कि शेरों की संख्या आगे भी लगातार बढ़ती रहेगी।

chat bot
आपका साथी