बॉलीवुड के इस Hero के लिए Zero है कमाई की बड़ी चुनौती

फरहा खान के निर्देशन में बनी शाहरुख़ खान की मल्टीस्टारर हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 44 करोड़ 96 लाख रूपये का कलेक्शन किया था । इस साल नवंबर में आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 01:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 12:00 PM (IST)
बॉलीवुड के इस Hero के लिए Zero है कमाई की बड़ी चुनौती
बॉलीवुड के इस Hero के लिए Zero है कमाई की बड़ी चुनौती

मुंबई। बड़े परदे पर हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक खान के करीब 16 महीने बाद कल यानि 21 दिसंबर को दर्शन होने जा रहे हैं। हैरी बन कर शाहरुख़ जब सेजल से मिलने गए थे तो बॉक्स ऑफ़िस के एकांउट में उतने करोड़ नहीं डाल पाए जितने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ज़ीरो शाहरुख़ के करियर में उनके दिल के बहुत ही करीब की फिल्म है और साथ ही बड़ी चुनौती भी कि क्या वो कमाई का नया तूफ़ान ला पायेंगे।

इस साल की जो तीन चार बड़ी और चर्चित फिल्में रही हैं उनमें शाहरुख़ खान की ज़ीरो को अहम् माना जा रहा था, शुरू से ही। फिल्म ट्रेड सर्किल इस बात को लेकर शुरू से ही आश्वस्त रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के लिए उत्सुकता पैदा करेगी। ज़ीरो की एडवांस बुकिंग शुरू होने के ये भी स्पष्ट हो गया है कि इस बार शाहरुख़ के लिए कुछ बड़ा होने वाला है। फिल्म का बजट 200 करोड़ से अधिक है l करीब 4000 स्क्रीन्स में फिल्म रिलीज़ होगी l 

किंग खान के लिए ओपनिंग को लेकर बड़ी चुनौती होगी कि क्या वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पायेंगे या नहीं? शाहरुख़ खान की हाल के वर्षों की फिल्मों की ओपनिंग पर नज़र डाले तो फिलहाल हैप्पी न्यू ईयर का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल लगता है।

फरहा खान के निर्देशन में बनी शाहरुख़ खान की मल्टीस्टारर हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 44 करोड़ 96 लाख रूपये का कलेक्शन किया था । इस साल नवंबर में आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस को 33 करोड़ 10 दस लाख रूपये के ओपनिंग लगी थी

रोहित शेट्टी की दिलवाले ने पहले दिन 21 करोड़ कमाये

राहुल ढोलकिया की रईस को पहले दिन 20 करोड़ 42 लाख रूपये मिले

मनीष शर्मा डायरेक्टेड फैन को 19 करोड़ 20 लाख की ओपनिंग मिली

इम्तियाज़ अली की जब हैरी मेट सेजल ने पहले दिन 15 करोड़ 25 लाख रूपये जोड़े

पिछली फिल्म को छोड़ दिया जाय तो शाहरुख़ खान को बॉक्स ऑफिस पर टकराव झेलना पड़ा है। दिलवाले के सामने बाजीराव मस्तानी थी और रईस के सामने काबिल । इस बार मैदान साफ़ है । साउथ से केजीएफ़ (कोलार गोल्ड फ़ील्ड) को हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है लेकिन वो कोई ख़तरा नहीं है ।

यानि किंग खान की पहली परीक्षा ये शुक्रवार है । अगर तगड़ा कलेक्शन के साथ दर्शकों का प्रतिसाद मिलता है तो आगे की बात की जा सकती है, वर्ना ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का हाल तो आप देख ही चुके हैं ।

यह भी पढ़ें: Box Office: कल से शाहरुख़ खान की Zero, पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान

chat bot
आपका साथी