अमिताभ बच्‍चन की इस योजना पर बारिश ने फेर दिया पानी

जोरदार बारिश की वजह से अमिताभ बच्‍चन की अगली फिल्‍म 'पिंक' का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च नहीं हो सका।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 07 Aug 2016 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2016 01:06 PM (IST)
अमिताभ बच्‍चन की इस योजना पर बारिश ने फेर दिया पानी

मुंबई (जेएनएन)। चूंकि बारिश का मौसम चल रहा है तो कुछ लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं तो कुछ की योजनाओं पर इसकी वजह से पानी फिर जा रहा है। अब अमिताभ बच्चन का ही उदाहरण ले लीजिए। उनकी अगली फिल्म है 'पिंक', जिसका शुक्रवार को फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाना था, मगर नहीं हो पाया।

शादी के बाद बिपाशा और भी हुईं हॉट, बिकनी में पोस्ट की ये तस्वीरें

दरअसल, जिस दिन ये सब होना था, उस दिन बहुत जोरदार बारिश हो गई और फिर क्या, इस इवेंट को कैंसिल करना पड़ गया। वरना अब तक अमिताभ की अगली फिल्म 'पिंक' का फर्स्ट लुक आपके सामने होता है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं।

जानिए, अनुष्का कब शुरू करने वाली हैं शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग

अमिताभ की इस साल अब तक 'वजीर' और 'तीन पत्ती' जैसी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों की तरफ से इन्हें सराहना भी मिली हैं। 'पिंक' की शूटिंगके लिए अमिताभ दिल्ली भी आए थे, मगर ऐसे लुक में नजर अाए कि कोई उन्हें पहचान ही नहीं सका। बाद में अमिताभ ने खुद तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी।

chat bot
आपका साथी