अबराम से शाहरुख को मिली ये खूबसूरत सीख

जब शाहरुख खान ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने छोटे अबराम की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी तो पूरी दुनिया क्रेजी हो गई थी और अब भी ये सिलसिला जारी है। इस बार भी उन्‍होंने अपने इस नन्‍हे सुपरस्‍टार की एक बहुत ही क्‍यूट तस्‍वीर पोस्‍ट की है, मगर इसके

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 07 May 2015 10:22 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 11:41 AM (IST)
अबराम से शाहरुख को मिली ये खूबसूरत सीख

नई दिल्ली। जब शाहरुख खान ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने छोटे अबराम की तस्वीर पोस्ट की थी तो पूरी दुनिया क्रेजी हो गई थी और अब भी ये सिलसिला जारी है। इस बार भी उन्होंने अपने इस नन्हे सुपरस्टार की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर पोस्ट की है, मगर इसके साथ जो उन्होंने लिखा है, वो भी काफी इंप्रैसिव है।

दीपिका पादुकोण के एक और एक्स बॉयफ्रेंड बॉलीवुड में मारने वाले हैं एंट्री

जी हां, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अबराम की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर पोस्ट करने के साथ जो लिखा है, उससे साफ है कि उन्हें अबराम से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

शाहरुख खान कहना चाहते हैं कि अगर कोई चीज टूट जाती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो खूबसूरत नहीं है। हाे सकता है अबराम ने कोई खिलौना तोड़ दिया हो और उसके बाद भी उन्हें वह प्यारा हो और यही देखकर शाहरुख खान को यह सीख मिली हो। खैर, जो भी हो पर बात में दम तो है।

हिट एंड रन के पीड़ितों को अपशब्द कहना अभिजीत को पड़ा महंगा!

chat bot
आपका साथी