'बैटमैन vs सुपरमैन' के रोमांचक ट्रेलर ने मचाई धूम

डायरेक्‍टर जैक स्नाइडर की आने वाली फिल्‍म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' के रोमांचक ट्रेलर ने धूम मचा दी है। यह वाकई में काफी दिलचस्‍प है। इसे अब तक चार करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 12 Jul 2015 02:49 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2015 05:10 PM (IST)
'बैटमैन vs सुपरमैन' के रोमांचक ट्रेलर ने मचाई धूम

नई दिल्ली। डायरेक्टर जैक स्नाइडर की आने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' के रोमांचक ट्रेलर ने धूम मचा दी है। यह वाकई में काफी दिलचस्प है। इसे अब तक चार करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं। वैसे भी जब दो सुपरहीरो अापस में लड़ेंगे तो लोगों के बीच उत्सुकता पैदा होना लाजिमी है। ये रहा इस फिल्म का रोमांचक ट्रेलर।

इस फिल्म में दर्शकों को कॉमिक ग्रुप जस्टिस लीग के किरदार वंडर वुमन और लेक्स लूथर भी देखने को मिलेंगे।ट्रेलर में दिखाए गए सीन से यह बात बिल्कुल साफ है कि इस फिल्म के एनीमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी मेहनत की गई है।

'एबीसीडी 3' में भी देखने को मिलेगी वरुण-श्रद्धा की हिट जोड़ी

इस फिल्म में सुपरमैन की भूमिका में हॉलीवुड एक्टर हेनरी केविल, जबकि बैटमैन की भूमिका में बेन एफ्लेक हैं।इनके अलावा इस फिल्म में गैल गैडोट, एमी एड्मस, डायन लेन, लॉरेंस फिशबर्न, जेसी इसन्बर्ग और जेरेमी आयरन्स भी हैं। यह फिल्म अगले साल 25 मार्च को रिलीज होने वाली है।

chat bot
आपका साथी