WAR के गाने पर डॉक्टर ने किया ऐसा ग़ज़ब डांस, वीडियो देख बोले ऋतिक रोशन- ये स्टेप्स आपसे सीखना चाहता हूं

Hrithik Roshan ने जो वीडियो शेयर किया है उसके बारे में बताया गया कि वो डॉ. अरूप सेनापति हैं जो ईएनटी सर्जन हैं और सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में तैनात हैं। कोविड मरीज़ों को एंटरटेन करने के लिए वो नाच रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 09:48 PM (IST)
WAR के गाने पर डॉक्टर ने किया ऐसा ग़ज़ब डांस, वीडियो देख बोले ऋतिक रोशन- ये स्टेप्स आपसे सीखना चाहता हूं
ऋतिक रोशन ने डांसिंग डॉक्टर की तारीफ़ की है। (Photo- Instagram, Hrithik Roshan)

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले सात महीनों से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। इस डरावने माहौल में कुछ लोग ऐसे हैं, जो ना सिर्फ़ कोविड-19 मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं, बल्कि उनका मनोबल बनाये रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर का वीडियो ऋतिक रोशन ने शेयर किया है, जो कोविड-19 वॉर्ड में भर्ती मरीज़ों का दिल बहलाने के लिए डांस कर रहे हैं। 

वीडियो डॉ. सैयद फ़ैज़ान अहमद ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि डांस करने वाले शख़्स उनके सहकर्मी डॉ. अरूप सेनापति हैं, जो ईएनटी सर्जन हैं और सिलचर मेडिकल कॉलेज, असम में तैनात हैं। कोविड मरीज़ों को एंटरटेन करने के लिए वो नाच रहे हैं। 

वीडियो में डॉ. अरूप ऋतिक की सुपर हिट फ़िल्म वॉर के घुंघरू टूट गये गाने पर डांस कर रहे हैं। ऋतिक ने इस वीडियो को रीट्वीट करके लिखा- डॉ. अरूप से कहिए, मैं उनके स्टेप्स सीखना चाहता हूं और किसी दिन असम में आकर उनके जितना अच्छा ही डांस करना चाहता हूं। ज़बरदस्त जज़्बा। इस वीडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोग डॉक्टर अरूप के जज़्बे को सलाम कर रहे हैं।

Tell Dr Arup I’m gonna learn his steps and dance as good as him someday in Assam . Terrific spirit . 🕺🏻 https://t.co/AdBCarfCYO" rel="nofollow

— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 19, 2020

बता दें, इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज़ पिछले कुछ वक़्त में वायरल हुए हैं, जिनमें कोई मेडिकल स्टाफ कोविड-19 मरीज़ों का इलाज करने के दौरान उनका एंटरटेनमेंट करते देखे गये हैं। ऐसे लोग इस आपदा में हौसला बुलंद रखने की मिसाल बनते हैं।

वॉर फ़िल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफ़िस कामयाबी की अनोखी दास्तां लिखी। फ़िल्म ने 319 करोड़ रुपये का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया था। फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ पैरेलल लीड रोल में थे, जबकि वाणी कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। फ़िल्म का संगीत काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। ख़ासकर, घुंघरू टूट गये गाने को ख़ूब पसंद किया गया था, जो ऋतिक और वाणी पर ही फ़िल्माया गया था। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से तालाबंदी के बाद खुले सिनेमाघरों में वॉर फिर से दिखायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी