आज से छिड़ेगी कॉमेडी की ये 'महाजंग'

आज से टेलीविजन पर कॉमेडी के उन दो दिग्गजों की भिड़ंत शुरू हो जाएगी, जो कुछ महीनों पहले तक मिलकर एक ही शो के जरिए दर्शकों को हंसा रहे थे। जी हां, हम कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की ही बात कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर के नए शो

By Edited By: Publish:Sun, 16 Feb 2014 09:17 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2014 11:20 AM (IST)
आज से छिड़ेगी कॉमेडी की ये 'महाजंग'

मुंबई। आज से टेलीविजन पर कॉमेडी के उन दो दिग्गजों की भिड़ंत शुरू हो जाएगी, जो कुछ महीनों पहले तक मिलकर एक ही शो के जरिए दर्शकों को हंसा रहे थे। जी हां, हम कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की ही बात कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर के नए शो 'मैड इन इंडिया' का पहला एपिसोड रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और इस शो के खत्म होने के बाद कलर्स पर कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का टेलीकास्ट होगा।

सुनील ने कपिल को कौन सी चुनौती दी? जानने के लिए यहां क्लिक करें

कॉमेडी नाइट्स में गुत्थी की भूमिका से लोकप्रियता हासिल करने वाले सुनील अपने इस शो में चुटकी के रोल में नजर आएंगे। सुनील चाहते हैं कि दर्शक उनके साथ कपिल का शो भी देखें। मजेदार बात यह है कि सुनील ग्रोवर ने तो बाकायदा कपिल को भी अपना शो देखने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि कपिल भी मेरा शो देखें। वो कॉमेडी एक्टर के तौर पर मेरी तरक्की के लिहाज से मेरे लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं।'

इनसे होगी कपिल की बुआ की शादी, सितारों का लगेगा जमावड़ा

बताया जा रहा है कि मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड में मेहमान के तौर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नजर आएंगे। हालांकि सुनील ग्रोवर या स्टार प्लस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सुनील योग गुरु बाबा रामदेव और 90 के दशक की गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट जोड़ी के साथ भी एपिसोड शूट कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी