Wajid Khan Passes Away: म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध, किसी ने कहा- भाई चला गया, किसी को यक़ीन नहीं!

Wajid Khan Passes Away वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ सलमान की 1998 की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:39 PM (IST)
Wajid Khan Passes Away: म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध, किसी ने कहा- भाई चला गया, किसी को यक़ीन नहीं!
Wajid Khan Passes Away: म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध, किसी ने कहा- भाई चला गया, किसी को यक़ीन नहीं!

नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूज़िक कंपोज़र वाजिद ख़ान के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध है। साथी कंपोज़र और गायकों को यक़ीन नहीं हो रहा कि 'वाजिद भाई' वाकई चले गये। सोशल मीडिया में भावुक प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि वाजिद के इंतकाल का कितना सदमा पहुंचा है। खासकर, उनकी विनम्र शख़्सियत और उनके हंसते हुए चेहरे को याद किया जा रहा है।

वाजिद को याद करने वालों तमाम गायक, कंपोज़र और म्यूज़िक निर्देशक हैं। उनके साथ जुड़ी यादों को साझा कर लोग उनके भाव-भीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर-कंपोज़र अदनान सामी ने वाजिद को याद कर लिखा- मैं सदमे में हूं। मैंने एक प्यार भाई खो दिया। इस दुखद ख़बर से उबर नहीं पा रहा। वो एक ख़ूबसूरत रूह के शख़्स थे। अल्लाह, उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस से नवाज़े। आमीन।

I’m shocked!! I’ve lost a dear brother Wajid! I can’t come to grips with this tragic news... He was such a beautiful soul..

Oh dear Lord, Please have mercy...🙏

إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون

May Allah SWT bless him in Jannat-ul-Firdaus...Ameen. 🤲

#WajidKhan pic.twitter.com/B6pO3HyuZM

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 31, 2020

विशाल ददलानी गहरे सदमे में हैं। विशाल ने लिखा- ह्रदयविदारक। साजिद और वाजिद दोनों काफ़ी क़रीब और दोस्त रहे हैं। स्टूडियो में हम लोग रात में मिलते थे और हंसते थे, जिससे रोशनी भर जाती थी। यक़ीन नहीं हो रहा कि वाजिद से फिर बात नहीं कर होगी। यक़ीन नहीं हो रहा, हम फिर नहीं मिलेंगे, बातें नहीं करेंगे और नहीं हंसेंगे।

Heartbroken. Both @SajidMusicKhan and @wajidkhan7 have been close & true friends. The kind who might see the light on and show up at our studio in the middle of the night just to meet and talk and share a laugh. Can't believe Wajid and I will never speak again.— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2020

Hard to believe we won't meet again, talk again, laugh again, @wajidkhan7 (in front, in the picture).

sajidk21 my brother, you will never be alone and our brother will never be forgotten. https://t.co/0v8lsgxVtM" rel="nofollow— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2020

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साजिद-वाजिद के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- मेरा भाई वाजिद हमें छोड़कर चला गया।

 

View this post on Instagram

My Brother Wajid left us.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on May 31, 2020 at 1:04pm PDT

श्रेया घोषाल बेहद दुखी हैं। उन्होंने लिखा- मुझे यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं यह लिख रही हूं। यह वास्तविक नहीं लग रहा। वाजिद भाई, मैं अपनी आंखें बंद करती हूं और सिर्फ़ आपको मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं। आपने हर परिस्थिति में सिर्फ़ सकारात्मकता देखी। अपने आस-पास वालों को इतनी गर्मजोशी, ख़ुशी और ताक़त दी। 

श्रेया आगे लिखती हैं- जब भी हम बात करते थे, आपने कहा करते थे कि आपने मीठी धुनें बनाई हैं, जो आप रिकॉर्ड करना चाहते हो। आप संगीत की दुनिया की एक कभी ना रुकने वाली शक्ति थे। मैं दुआ करती हूं, आप जहां कहीं भी हैं, वहीं शांति मिले। अलविदा कहना बहुत मुश्किल है।

I can’t believe I am writing this. It feels unreal... Wajid bhai, I close my eyes and only see your smiling face. You always saw positivity in any situation, gave so much warmth, happiness and strength to everyone around you. pic.twitter.com/ZFXNbgYYE9— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) June 1, 2020

Every time we spoke you said you have made so many beautiful melodies that you want record, you were an unstoppable force of music. I pray that wherever you are, you are resting in peace. May god give strength to the family. This goodbye is too difficult. R.I.P. #WajidKhan— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) June 1, 2020

सलीम मर्चेंट ने लिखा कि साजिद-वाजिद जोड़ी के अपने भाई वाजिद के गुज़रने से टूट गया हूं। अल्लाह, परिवार को ताक़त दे। वाजिद भाई, आपकी यात्रा सुरक्षित हो। आप बहुत जल्दी चले गये। यह हमारी फ्रेटर्निटी के लिए बड़ा नुक़सान है। मैं सदमे में हूं और टूट गया हूं।

Devastated with the news of the passing away of my brother Wajid of Sajid -Wajid fame. May Allah give strength to the family 🙏

Safe travels bro @wajidkhan7 you’ve gone too soon. It’s a huge loss to our fraternity. I’m shocked & broken .

Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un— salim merchant (@salim_merchant) May 31, 2020

कुमार विश्वास- कवि कुमार विश्वास ने लिखा- बहुत जल्दी चले गये भाई। हम सबके लिए बड़ी क्षति। ओम शांति।

Too early to go brother... Big loss for all of us... Om Shanti 🙏💐#WajidKhan #SajidWajid https://t.co/POS508USkU" rel="nofollow— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 1, 2020

पलक मुच्छल ने लिखा- वाजिद ख़ान सर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। वो शुरू से मेरे सफ़र का अहम हिस्सा रहे। श्रद्धांजलि।

Deeply saddened to hear about the passing of #WajidKhan sir, who had been an integral part of my journey since the very beginning!

Rest in peace 🙏🏻 pic.twitter.com/eNjqeD1F4R— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 1, 2020

टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने लिखा- वाजिद ख़ान के निधन की ख़बर सुनकर शॉक्ड हूं। मैंने जिनके साथ काम किया है, उनमें सबसे काबिल कलाकारों में से एक थे। एक बेहतरीन दोस्त और पाक रूह। म्यूज़िक इंडस्ट्री को आज बड़ा नुक़सान हुआ है। मेरे दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। आप हमेशा याद आएंगे।

Shocked to hear about the passing of Wajid Khan. He was one of the most talented artists I have worked with, a good friend and such a pure soul. The music industry suffers a huge loss today. My thoughts & prayers are with the family & his loved ones. We will miss you. #RIP— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) June 1, 2020

मीका सिंह ने लिखा- हम सभी के लिए बेहद दुखद ख़बर। सबसे काबिल गायक और कंपोज़र, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री को कई सारे हिट गाने दिये। मेरे बड़े भाई वाजिद ख़ान चले गये। अल्लाह उनकी रूह को नवाज़े। हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे और याद करते रहेंगे। आपका संगीत सदाबहार है।

Very sad news for us all.. the most talented Singer and Composer who has given so many hits to the industry my big brother @TheSajidWajid just left us ..May Allah bless his soul, Rest in peace. Love you always and miss you brother. Your music is evergreen.. pic.twitter.com/jjGclJEc5d— King Mika Singh (@MikaSingh) June 1, 2020

यो यो हनी सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक ख़ूबसूरत रूह बहुत जल्दी चली गयी। ईश्वर शांति दे।

My deepest condolences to the family, a beautiful soul gone too soon. Rest in peace 🙏🙏🙏#WajidKhan pic.twitter.com/Dh5TqvVC5C— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) June 1, 2020

वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ 1998 की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद सलमान के साथ उन्होंने कई फ़िल्में कीं। गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर और लेटेस्ट दबंग फ्रेंचाइजी। वाजिद ने कुछ फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की। सलमान के लिए उन्होंने मेरा ही जलवा, फेविकोल से और अक्षय कुमार के लिए चिंता ता चिंता चिंता आवाज़ गाने में आवाज़ दी थी।

यह भी पढ़ें: सलमान के क़रीबी संगीत निर्देशक वाजिद ख़ान का निधन, कोविड 19 संक्रमण की आशंका

लॉकडाउन में रिलीज़ हुए सलमान के गाने प्यार करो ना और भाई भाई का संगीत वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर दिया था। यह गाना यू-ट्यूब पर रिलीज़ हुआ। वाजिद ने जोड़ीदार साजिद के साथ सिगिंग रिएलिटी शो सारेरामापा 2012 और सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में मेंटॉर का काम किया था।

chat bot
आपका साथी