Me Too की चिंगारी भड़काने वाली तनुश्री दत्ता ने अब कंगना रनौत के बारे में कहा...

मौनी रॉय ने भी मणिकर्णिका की तारीफ़ करते हुए लिखा है- आख़िरकार मणिकर्णिका देखी और बेहद पसंद आयी। कंगना ने ख़ूबसूरती और निडरता को मूर्त रूप दिया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:17 AM (IST)
Me Too की चिंगारी भड़काने वाली तनुश्री दत्ता ने अब कंगना रनौत के बारे में कहा...
Me Too की चिंगारी भड़काने वाली तनुश्री दत्ता ने अब कंगना रनौत के बारे में कहा...

मुंबई। पिछले साल बॉलीवुड में Me Too आंदोलन की आग भड़काने वाली तनुश्री दत्ता अब कंगना रनौत के सपोर्ट में आयी हैं। कंगना पिछले कुछ वक़्त से अपनी फ़िल्म मणिकर्णिका को बॉलीवुड का समर्थन ना मिलने का मुद्दा उठा रही हैं और इसी क्रम में वो आमिर ख़ान से लेकर आलिया भट्ट तक को खरी खोटी सुना चुकी हैं। आलिया को तो कंगना ने करण जौहर की पपेट यानि कठपुतली तक कह दिया।

कंगना को लेकर तनुश्री का स्टेटमेंट मीडिया में घूम रहा है। इस नोट में तनुश्री ने कंगना का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लोग उन्हें इसलिए सपोर्ट नहीं कर रहे हैं, क्यों वो उनसे डरे हुए हैं। तनुश्री ने नोट में लिखा है- कंगना रनौत एक A++ प्रमाणित एक्ट्रेस हैं। ये अतिरिक्त प्लस क्यों? क्योंकि बॉलीवुड में वो अकेली ऐसी हैं, जो किसी A- लिस्ट के एक्टर की खुशामद, हाइप्रोफाइल सरनेम या बनावटी आदर्शवाद के बिना टॉप पर पहुंची हैं, जो ज़्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ पर्दे के इस और उस पार ओढ़े हुए दिखायी देती हैं। पॉवर हाउस परफॉर्मर होने के साथ उन्होंने बाहरी होने के बावजूद एक मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ें: तीसरे वीकेंड में बढ़ी मणिकर्णिका की कमाई, पर 100 करोड़ में अभी इतना वक़्त

तनुश्री आगे लिखती हैं कि मणिकर्णिका की सफलता से कंगना ने ऐसे सभी बॉलीवुड पुरुषों की सबसे नरम जगह पर चोट की है, जो यह सोचते हैं कि करोड़ों की फ़िल्म को तुम्हारे कंधे नहीं उठा सकेंगे। उन्हें इससे ठीक होने में अभी वक़्त लगेगा। वो फिर कोशिश करेंगे, वर्ना उनका अस्तित्व बेमानी हो जाएगी। मैंने अभी तक फ़िल्म नहीं देखी है, लेकिन अमेरिका में मेरे दोस्तों ने मुझे इसे देखने के लिए कहा है। इसलिए मैं जल्द ही देखूंगी। मेरे माता-पिता ने ओपनिंग वीकेंड में ही फ़िल्म देख ली है और उन्होंने काफ़ी तारीफ़ की है, ख़ासकर तुम्हारी परफॉर्मेंस की। अच्छा काम करती रहो और जो हो वही रहना। 

तनुश्री का पूरा नोट अंग्रेजी में नीचे पढ़ सकते हैं-

This Damsel has truly made it all the way despite all the distress; leaving the frat boys club of Bollywood and their dames twiddling their thumbs in abject contempt for her success. Kangana, they don't support you because they are intimidated by your talent, they hate your guts and their brawny thick muscle brains can't seem to figure out for the love of sweet bejesus how on earth you made it this far without them!! They think they are Gods and it's blasphemy to acknowledge that you shouldered a multimillion dollar film on your own. With Manikarnika's success you have hit them on their softest spot and it will take them some time to recover. They will come around eventually...they have to or else they run the risk of being irrelevant. I haven't seen the film yet but my friends in the US recommended me to watch it asap so, perhaps, I will soon.My parents saw it on opening week and they are all praises, especially for your performance in it. Keep up the good work and keep being you!! Love, Tanushree Dutta

उधर, मौनी रॉय ने भी मणिकर्णिका की तारीफ़ करते हुए लिखा है- आख़िरकार मणिकर्णिका देखी और बेहद पसंद आयी। कंगना ने ख़ूबसूरती और निडरता को मूर्त रूप दिया है। हर एक फ्रेम चलती-फिरती कविता की तरह है। तुमने कथ्य के साथ अपनी आंखों से मनु की यात्रा को जिया है। हमारी अंकिता को भी इतने शानदार डेब्यू के लिए ख़ूब बधाई। कितना ख़ूबसूरत है सब। 

Finally saw Manikarnika & was blown away. Kangana is beauty & fearless ness personified. Every frame is poetry in motion. You relive manu s journey with the storytelling & her eyes. Also big congratulations to our @anky1912 for making such an impact full debut. Oh so beautiful ❤️ — Mouni Roy (@Roymouni) February 10, 2019

chat bot
आपका साथी