डैनियल क्रेग बने सबसे महंगे '007' एक्टर, Bond 25 के लिए मिल रही इतनी फीस...

इस फीस के साथ डैनियल क्रैग दुनिया के सबसे महंगे एक्टर बन गये हैं। फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल को भारतीय दर्शक पहचानते ही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 11:44 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:07 AM (IST)
डैनियल क्रेग बने सबसे महंगे '007' एक्टर, Bond 25 के लिए मिल रही इतनी फीस...
डैनियल क्रेग बने सबसे महंगे '007' एक्टर, Bond 25 के लिए मिल रही इतनी फीस...

मुंबई। डैनियल क्रेग बांड सीरीज़ की अगली फ़िल्म 'बांड 25' में एक बार फिर एजेंट 007 का किरदार निभा रहे हैं। ये ख़बर हम पहले ही आप तक पहुंचा चुके हैं, मगर जो नई ख़बर है, वो आपके होश उड़ा सकती है। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो 'बांड 25' के लिए डैनियल क्रेग को जितनी फीस दी जा रही है, वो बॉलीवुड के सुपर-डुपर स्टार सपने में भी नहीं सोच सकते। इस रकम में मझले बजट की 10 बॉलीवुड फ़िल्मों का निर्माण हो जाएगा।

फीस के बारे में हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले ये जानकारी दे देते हैं कि 'बांड 25' के निर्माताओं की ओर से भी अब डैनियल क्रेग के जेम्स बांड बनने की ख़बर की पुष्टि कर दी गयी है। सोशल मीडिया के ज़रिए बताया गया है कि 007 के किरदार में डैनियल क्रेग 5वीं बार पर्दे पर आएंगे। इस फ़िल्म को डैनी बॉयल डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि जॉन हॉज का स्क्रीन प्ले है। फ़िल्म का प्रोडक्शन 3 दिसंबर 2018 से शुरू हो जाएगा। डैनियल 5 महीने शूटिंग करेंगे और अगले साल नवंबर में बांड 25 आपके बीच होगी। 

We’ve been expecting you… #Bond25, Daniel Craig’s 5th outing as 007, will be directed by Academy Award-winning Danny Boyle from an original screenplay by John Hodge. Production is set to begin on 3 Dec 2018. MGM will partner with Universal Pictures to release the film worldwide pic.twitter.com/h8fVhyYhyY

— James Bond (@007) May 25, 2018

फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल को भारतीय दर्शक पहचानते ही हैं। डैनी ने भारतीय कलाकारों के साथ 'स्लमडॉग मिलियनरे' जैसी ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म बनायी है। अब आते हैं, जेम्स बांड बने डैनियल क्रेग की फीस पर। इंटरनेशनल मीडिया से जो ख़बरें आ रही हैं, उनके अनुसार डैनियल को बांड बनने के लिए 50 मिलियन पाउंड यानि लगभग 450 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ऑफ़र की गयी है। इसके साथ उन्हें फ़िल्म में एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर का क्रेडिट भी दिया जाएगा। 

डैनियल से पहले जेम्स बांड की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेग को पिछली बांड फ़िल्म 'स्पेक्ट्रे' के लिए 37 मिलियन पाउंड यानि लगभग 333 करोड़ रुपए अदा किये गये थे। इस फीस के साथ डैनियल क्रेग दुनिया के सबसे महंगे एक्टर बन गये हैं। अगर डैनियल से पहले के 007 एजेंटों की बात करें तो इनमें सबसे लोकप्रिय पियर्स ब्रोसनन रहे हैं, जिन्हें 4 बांड फ़िल्में की हैं और 13 मिलियन पाउंड (लगभग 117 करोड़ रुपए) फीस दी गयी। पिछले साल गुज़र चुके एक अन्य लोकप्रिय जेम्स बांड रोजर मूर ने 7 फ़िल्मों में ये ज़बरदस्त किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें 17 मिलियन पाउंड यानि लगभग 154 करोड़ फीस दी गयी। 

टिमोथी डॉल्टन को दो बांड फ़िल्मों (द लिविंग डेलाइट्स और लाइसेंस टू किल) के लिए 4 मिलियन पाउंड (लगभग 36 करोड़ रुपए) और जॉर्ज लेज़नबी को 'ऑन हर मेजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस' के लिए 72 हज़ार पाउंड (लगभग 64 लाख रुपए) फीस दी गयी थी। 

1962 में शुरु हुई थी जेम्स बांड सीरीज़

1953 में ब्रिटिश उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग ने जेम्स बांड को गढ़ा और रचा था। जेम्स बांड हरफनमौला, तेज़-तर्रार और हैंडसम एजेंट है, जो एमआई 6 के लिए काम करता है और 007 कोडनेम से जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मिशनों में बांड को महारत हासिल है। बांड राजनीतिक और आतंकी साजिशों का भंडाफोड़ करता है, जिसके लिए उसे पूरी छूट है। जेम्स बांड फ़िल्में कार, गैजेट्स और गर्ल्स के लिए भी जानी जाती हैं। ज़बर्दस्त एक्शन और हैरतअंगेज़ कारनामे बांड की पहचान हैं। नीचे तस्वीर में आप इसके रचयिता इयान फ्लेमिंग को देख सकते हैं।

जेम्स बांड दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली फ्रेंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 1962 में 'डॉ. नो' के साथ हुई थी। लीजेंडरी एक्टर शॉन कॉनरी को पहला 007 एजेंट बनने का मौक़ा मिला था। 2015 में आयी 'स्पेक्ट्रे' इस सीरीज़ की आख़िरी फ़िल्म है, जिसमें डैनियल क्रेग 007 एजेंट के किरदार में नज़र आये थे।

बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही सीरीज़

बांड सीरीज़ की फ़िल्में दुनियाभर में लगभग 7 बिलियन डॉलर का कारोबार कर चुकी हैं, जो लगभग 47500 करोड़ रुपए के बराबर है। शॉन कॉनरी और सर रोजर मूर 7-7 बार जेम्स बांड बनकर पर्दे पर आये हैं। रोजर मूर स्टारर 'ऑक्टोपुसी' की शूटिंग भारत में हुई थी और इसमें कबीर बेदी नेगेटिव रोल में नज़र आये थे। 

chat bot
आपका साथी