'पैड मैन' के बाद अक्षय कुमार अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान

इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर युद्ध के मैदान में होंगे। इस साल उनकी फिल्म केसरी रिलीज़ होने वाली है जो बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर आधारित है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 02:38 PM (IST)
'पैड मैन' के बाद अक्षय कुमार अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान
'पैड मैन' के बाद अक्षय कुमार अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान

मुंबई। भारत के अंतिम हिन्दू क्षत्रिय राजा कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान के जीवन में बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार का लीड रोल में काम करना तय हो गया है। ये फिल्म इस साल शुरू होगी और अगले साल इसे रिलीज़ किया जाएगा।

इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर युद्ध के मैदान में होंगे। इस साल उनकी फिल्म केसरी रिलीज़ होने वाली है जो बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर आधारित है। ये फिल्म इस साल होली के मौके पर रिलीज़ होगी और इसके बाद ही अक्षय पृथ्वीराज चौहान को लेकर अपना अभियान शुरू करेंगे। यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगा जबकि चाणक्य फेम डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अक्षय जल्द ही अपने रोल के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।

चौहान वंश के पृथ्वीराज चौहान का कार्यकाल 1178 से 1192 के बीच रहा। उनका साम्राज्य अजमेर से दिल्ली तक फ़ैला था। सिर्फ 15 साल की उम्र में राजा के सिंघासन पर बैठे पृथ्वीराज की 13 रानियां थी लेकिन उनकी संयोगिता के साथ की प्रेम कहानी हमेशा से फेमस रही। उन्होंने मोहम्मद गोरी के साथ कई बार युद्ध किया और उसे बंदी तक बना लिया। लेकिन एक युद्ध में गोरी ने पृथ्वीराज पर विजय पाई और उन्हें बंदी बना कर कई तरह से प्रताड़ित किया। वो अंधे तक हो गए। बाद में पृथ्वीराज ने चंद बरदाई के साथ मिलकर योजना बनाई और शब्दभेदी बाण से गोरी का खात्मा किया। राव चंद बरदाई भट्ट ने अपनी किताब पृथ्वीराज रासो में इस योद्धा के बारे में विस्तार से बताया है।

कुछ समय पहले सनी देओल ने भी कहा था कि वह पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें वो प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा।

पिछले दिनों जब अक्षय से ये पूछा गया कि पृथ्वीराज चौहान तो थोड़े मोटे थे, तो क्या वह किरदार के लिए वजन बढ़ायेंगे? इस पर अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या आपने देखा है...उन्हें? वजन को लेकर मैं बहुत नेचुरल प्रोसेस पर यकीन करता हूं। मैं थोड़ा बहुत वजन बढ़ा सकता हूं लेकिन मैं अत्यधिक प्रेशर देकर कभी भी कुछ भी करने में यकीन नहीं करता हूं और न ही मैं कभी कर पाऊंगा।

यह भी पढ़ें: आ गई करण जौहर की Good News, इसी साल सितंबर में होगी...

chat bot
आपका साथी